---विज्ञापन---

लाखों iPhone यूजर्स के लिए Apple ने जारी किया नया अपडेट, गलती से भी न करें इग्नोर

Apple iOS 18.3.1 Update: लाखों आईफोन यूजर्स के लिए एप्पल ने एक हफ्ते बाद एक और नया अपडेट जारी कर दिया है। इस अपडेट के साथ कंपनी ने कई बग्स फिक्स किए हैं। चलिए इसके बारे में जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Feb 11, 2025 14:23
Share :
Apple iOS 18.3.1 Update

Apple iOS 18.3.1 Update: iOS 18.3 अपडेट जारी करने के ठीक एक हफ्ते बाद Apple ने लाखों iPhone यूजर्स के लिए एक और नया अपडेट जारी कर दिया है। एलिजिबल iPhones के लिए कंपनी ने सोमवार को बड़ा सिक्योरिटी अपडेट iOS 18.3.1 जारी किया है जिसे आपको गलती से भी इग्नोर नहीं करना चाहिए। इस अपडेट में ऐसे पैच शामिल हैं जो Apple iPhones में पाई जाने वाली सुरक्षा खामियों को ठीक करते हैं। iOS 18.3 पर पहले से ही मौजूद यूजर्स के लिए iOS 18.3.1 अपडेट का साइज लगभग 637 MB है और इसमें एक नए जीरो-डे एक्सप्लॉइट के लिए एक पैच शामिल है जो लॉ एनफोर्समेंट को iPhone अनलॉक करने की अनुमति दे सकता है।

पुराने मॉडल्स पर भी आया अपडेट

एप्पल ने अपने लेटेस्ट सुरक्षा रिलीज अपडेट में बताया है कि इस अपडेट से फिजिकल अटैक लॉक किए गए डिवाइस पर USB Restricted Mode को ऑन कर सकता है। हालांकि यह अपडेट कोई नया फीचर लेकर नहीं आता, लेकिन यह अपडेट कई बग्स को भी फिक्स करता है, जिससे यह iPhone यूजर्स के लिए एक खास अपडेट बन जाता है। यह अपडेट iPhone XS और नए मॉडल के लिए भी उपलब्ध है। अगर आपका iPhone iOS 18.3.1 अपडेट के लिए एलिजिबल हैं, तो इसे जल्द से जल्द इंस्टॉल कर लें।

---विज्ञापन---

 Apple iOS 18.3.1 update

iPad मॉडल्स के लिए भी आया अपडेट

iOS 18.3.1 के जैसा एक अपडेट iPad मॉडल के लिए भी जारी किया गया है। iPad Pro 13-इंच, iPad Pro 12.9-इंच (3rd GEN और बाद के मॉडल), iPad Pro 11-इंच (1st GEN और बाद के मॉडल), iPad Air (3rd GEN और बाद के वर्जन), iPad (7th GEN और बाद के मॉडल), और iPad mini (5th GEN और बाद के मॉडल)। यह अपडेट iPad मॉडल्स पर भी ऐसी ही खामियां फिक्स करता है। इसलिए ये अपडेट काफी ज्यादा खास बन जाता है।

---विज्ञापन---

आ रहा एक और बड़ा अपडेट

इतना ही नहीं एप्पल इन दिनों iOS 18.4 अपडेट भी जारी करने की तैयारी कर रहा है जिसके साथ फोन में नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इस अपडेट का सबसे खास और जबरदस्त फीचर ‘ऑन स्क्रीन अवेयरनेस’ माना जा रहा है। हालिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस फीचर के साथ सिरी और भी ज्यादा स्मार्ट हो जाएगी। स्क्रीन पर क्या चल रहा है इसे Siri समझ पाएगी और उसके हिसाब से आप Siri से कुछ भी काम करवा सकेंगे। उदाहरण के लिए अगर आपका कोई दोस्त आपको मैसेज करके अपना एड्रेस सेंड करता है, तो आप बस बोल कर एड्रेस को उनके कॉन्टैक्ट में ऐड करने के लिए सिरी से कह सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 11, 2025 02:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें