Apple iPhone Personal Voice Feature: दुनियाभर में एप्पल सिर्फ अपने डिवाइसों के कारण ही नहीं बल्कि फीचर्स की वजह से भी काफी प्रसिद्ध है। वहीं, अब कंपनी अपने एक नए फीचर के कारण सुर्खियों बटौरना शुरू कर रही है। एप्पल द्वारा एक ऐसा फीचर डिजाइन किया गया है जो यूजर्स को काफी पसंद आ सकता है।
दरअसल, आईफोन पर पर्सनल वॉइस फीचर (iPhone Personal Voice Feature) जारी किया गया है। ऐसे में आईपैड और आईफोन यूजर्स अपनी आवाज में फोन को बुलवा सकते हैं। सिर्फ 15 मिनट के अंदर यूजर्स की आवाज में फोन बोलना शुरू कर देगा।
क्रिएट कर सकते हैं पर्सनल वॉइस
Apple के मुताबिक यूजर को आईपैड या आईफोन पर पर्सनल वॉइस क्रिएट करने का ऑप्शन दिया गया है। सिर्फ 15 मिनट में ऑडियो रिकॉर्ड के जरिए रेंडमाइज सेट करके एक पर्सनल वॉयस बना सकते हैं। इस फीचर का काम यूजर्स की डिटेल को पर्सनल और सुरक्षित रखने के हेतु ऑन-डिवाइस मशीन लर्निंग का यूज करता है।
ऑन-डिवाइस मशीन लर्निंग का करेगा यूज
एप्पल के मुताबिक पर्सनल वॉइस फीचर आपकी जानकारी को प्राइवेट और सेफ रखने के लिए ऑन-डिवाइस मशीन लर्निंग का यूज करता है, जोकि लाइव स्पीच समेत सहजता से इंटिग्रेटेड होता है। ऐसे में यूजर्स अपने दोस्त या परिवार के साथ जुड़ते समय अपनी पर्सनल वॉइस से बात कर सकेंगे।
बताया गया है कि iPhone या iPad पर 15 मिनट का ऑडियो रिकॉर्ड करने के लिए यादृच्छिक पाठ संकेतों को पढ़कर पर्सनल वॉइस क्रिएट कर सकते हैं। इसकी लाइव स्पीच समेकित रूप से एकीकृत होती है जिससे यूजर्स अपने प्रियजनों के साथ जुड़ते समय अपनी व्यक्तिगत आवाज के साथ बात कर सकें।