---विज्ञापन---

गजब हो गया! दिल की धड़कन से अनलॉक होंगे iPhone, Macs; जानें कैसे काम करेगा फीचर?

क्या आप जानते हैं एप्पल इन दिनों सबसे जबरदस्त टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है जो आपके iPhone, Macs और अन्य डिवाइस को दिल की धड़कन से अनलॉक कर देगा। चलिए जानें कैसे?

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jul 31, 2024 13:55
Share :
Apple New Feature unlock iPhone Macs using heart beat pattern

Apple New Feature: आपकी नजर में सिक्योरिटी के लिए सबसे सेफ मेथड कौन-सा है? क्या आप पासवर्ड पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं? या पिन और पैटर्न को सिक्योर मानते हैं या शायद वो फेस आईडी भी हो सकती है, लेकिन क्या हो अगर आपका डिवाइस आपकी हार्ट बीट से अनलॉक हो? जी हां, आप भी चौंक गए न? बदलती टेक्नोलॉजी के साथ अब लग रहा है कि फोन को अनलॉक करने का तरीका भी बदलने जा रहा है। दरअसल हाल ही में Apple ने एक ऐसा ही पेटेंट करवाया है। जो फोन को अनलॉक करने के लिए हार्ट बीट का यूज करेगा। चलिए इसके बारे में जानें…

Apple डिवाइस अनलॉक करना होगा आसान

Apple हार्ट रेट को मॉनिटर करने के लिए अभी Apple Watch में अपने मौजूदा ECG (इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम) फीचर का यूज करता है। अब कंपनी इसी का यूज करके नया हार्ट लॉक फीचर तैयार कर रही है जो Apple Watch पहने हुए अपने Apple डिवाइस को अनलॉक करने की सुविधा देगा। सुनने में ये सिक्योरिटी फीचर कहीं न कहीं ‘Krrish’ फिल्म में ऋतिक रोशन के सुपर कंप्यूटर को अनलॉक करने जैसे लग रहा है।

---विज्ञापन---

Apple New Feature

ऑथेंटिकेशन का सबसे अनोखा तरीका

Apple के नए पेटेंट, Apple Insider की एक रिपोर्ट में हाइलाइट किया गया है, ये एक ऐसी तकनीक है जो यूजर्स को उनकी यूनिक हार्ट  Rhythm के बेस पर पहचानता है, जो डिवाइस ऑथेंटिकेशन के लिए एक सिक्योर और आसान तरीका है।

---विज्ञापन---

बायोमेट्रिक के लिए होगा यूज

इस नई टेक्नोलॉजी पर Apple का कहना है कि हर व्यक्ति के हार्ट की एक अलग Rhythm होती है, जिसका इस्तेमाल बायोमेट्रिक के रूप में भी किया जा सकता है। Apple Watch पहले से ही ECG सेंसर से लैस है जो इन पैटर्न को कैप्चर करने में मदद करता है। जब कोई यूजर वॉच में ECG शुरू करता है और डिजिटल क्राउन को छूता है, तो एक सर्किट पूरा हो जाता है, जिससे Apple Watch दिल के इलेक्ट्रिकल  सिग्नल्स को माप सकता है।

ये भी पढ़ें : ये क्या? 2 अगस्त को आ रहा है 180MP कैमरा वाला फोन, लॉन्च से पहले जानें फीचर्स

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Jul 31, 2024 01:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें