---विज्ञापन---

गैजेट्स

लाखों Apple फैंस के लिए Good News! कंपनी के CEO ने दिए नए लॉन्च के हिंट  

Apple MacBook Air M4 Launch: एप्पल के CEO ने हाल ही में एक ट्वीट करते हुए नए प्रोडक्ट के लॉन्च के हिंट दिए हैं। जिसे लेकर कहा जा रहा है कि कंपनी इस हफ्ते नया लैपटॉप लॉन्च कर सकती है। चलिए इसके बारे में जानें...

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Mar 4, 2025 13:12
Apple MacBook Air M4 Launch

Apple MacBook Air M4 Launch: एप्पल महीनों के इंतजार के बाद इस हफ्ते एक नया MacBook Air M4 लॉन्च करने के लिए कमर कस रहा है, कंपनी ने सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए इसकी पुष्टि की है। कंपनी के CEO ने ट्वीट करते हुए नए लॉन्च के हिंट दिए हैं। जिस पर फेमस टिपस्टर मार्क गुरमन ने पहले ही दावा कर दिया है कि इस हफ्ते नया MacBook Air M4 लॉन्च होने जा रहा है। नई पीढ़ी के लैपटॉप के 13-इंच और 15-इंच मॉडल के साथ आने की उम्मीद है, जो MacBook Air M3 का अपग्रेड है, जिसे मार्च 2024 में ही लॉन्च किया गया था। लीक्स के अनुसार कंपनी का एंट्री-लेवल लैपटॉप भी अब एप्पल इंटेलिजेंस के साथ आ सकता है। चलिए इसके बारे में जानें…

MacBook Air M4 का लॉन्च कंफर्म?

X पर एक पोस्ट में, Apple के CEO टिम कुक ने एक टीजर वीडियो शेयर किया है, जिसमें There’s something in the AIR लिखा था। यह M4 चिपसेट वाले नए MacBook Air के लॉन्च की ओर इशारा करता है। उम्मीद है कि कंपनी मौजूदा पीढ़ी के मॉडल के समान डिजाइन को बनाए रखेगी और इसे केवल नए प्रोसेसर के साथ रिफ्रेश करेगी।

---विज्ञापन---

MacBook Air M4 में क्या कुछ मिलेगा खास

लीक्स में कहा जा रहा है कि यह दो डिस्प्ले साइज ऑप्शन में लॉन्च होगा, जिसमें 13-इंच और 15-इंच का मॉडल होगा। MacBook Air M4 में भी वही लिक्विड रेटिना डिस्प्ले होने की उम्मीद है, हालांकि हो सकता है कि Apple इसमें अपनी नई नैनो-टेक्सचर कोटिंग लाए, जो वह MacBook Pro (M4, 2024) के साथ पेश करता है, अपने एंट्री-लेवल लैपटॉप में भी अब ये सुविधा मिल सकती है।

मिलेगी 8GB RAM

इसके अलावा, कंपनी मौजूदा पीढ़ी के MacBook Air पर मौजूदा Thunderbolt 3 पोर्ट को M4 मॉडल पर Thunderbolt 4 में अपग्रेड कर सकती है। यही नहीं इसमें Apple इंटेलिजेंस के लिए सपोर्ट होने की भी उम्मीद है। यह न्यूनतम 8GB RAM देने की ओर इशारा करता है, जो कि AI फीचर्स के लिए जरूरी है।

MacBook के बाद आएगा Mac Studio  

सबसे पहले इस अपग्रेड की रिपोर्ट अक्टूबर 2024 में ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने दी थी और पिछले हफ्ते भी उन्होंने इसकी लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा किया था। यही नहीं इस लॉन्च के बाद M4-पावर्ड Mac Studio के लॉन्च होने की उम्मीद है, जिसका कोडनेम J575 है। इसे मार्च से जून के बीच लॉन्च किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : DSLR में बदल जाएगा फोन…Xiaomi ने लॉन्च किया गजब का स्मार्टफोन, कीमत iPhone से भी कम

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Mar 04, 2025 01:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें