---विज्ञापन---

Apple का Laptop कहां से खरीदें? JioMart, Croma या Inspire; कौन दे रहा Best Deals  

Apple MacBook Air M1: क्या आप काफी समय से एक नया लैपटॉप लेने का प्लान कर रहे हैं? तो बता दें एप्पल का लैपटॉप खरीदने का ये जबरदस्त मौका है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 24, 2023 14:30
Share :
Apple MacBook Air M1

Apple MacBook Air M1: छुट्टियों का मौसम शुरू होने के साथ ही भारत में कई ई-कॉमर्स दिग्गज पॉपुलर मैकबुक एयर एम1 पर भारी डिस्काउंट दे रहे हैं। फ्लिपकार्ट पर भी विंटर फेस्ट सेल शुरू हो गई है। इसके अलावा JioMart, Croma और Inspire जैसे प्लेटफार्म भी शानदार डील्स एंड ऑफर्स पेश कर रहे हैं लेकिन अगर आप भी काफी समय से एक नया एप्पल मैकबुक खरीदने का सोच रहे हैं लेकिन कीमत ज्यादा होने के कारण काफी वक्त से खुद को रोक रहे थे, तो बता दें अब इसे खरीदने का जबरदस्त मौका मिल रहा है। आइये जानते हैं कौन दे रहा बेस्ट डील्स…

JioMart Deals

JioMart ने MacBook Air M1 की कीमत को 99,900 रुपये से घटाकर 79,990 रुपये कर दी है, जिससे यह तीनों ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के बीच सबसे सस्ता ऑप्शन बन गया है। इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड से इसे खरीदने पर एक्स्ट्रा 5,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है। इन ऑफर्स को अप्लाई करने के बाद आप इसे सिर्फ 74,990 रुपये में अपना बना सकते हैं।

---विज्ञापन---

वीडियो से जानें इसे खरीदना चाहिए या नहीं?

---विज्ञापन---

Croma Deals

JioMart के बाद अगर ये लैपटॉप कहीं सस्ता मिल रहा है तो वह क्रोमा है, जहां से आप इस लैपटॉप को बिना किसी ऑफर के 80,900 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि 5,000 रुपये के एचडीएफसी इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ आप इसे सिर्फ 75,900 रुपये में अपना बना सकते हैं। हालांकि ये डील JioMart की डील जितनी सस्ती नहीं है, फिर भी क्रोमा से भी इसे खरीदने पर शानदार डिस्काउंट मिल रहा है।

Inspire Deals  

इंस्पायर से भी आप इस लैपटॉप को बिना किसी ऑफर के 82,940 रुपये में खरीद सकते हैं। एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से इसे खरीदने पर एक्स्ट्रा 5,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है, जिसके बाद आप इसे सिर्फ 77,940 रुपये में अपना बना सकते हैं। हालांकि इंस्पायर पर मिल रहा डिस्काउंट ऑफर तीनों में सबसे कम है, फिर भी यह Apple की MRP से लैपटॉप को बहुत सस्ते में दे रहा है।

वीडियो में देखें Macbook Air M1 Review

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 24, 2023 02:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें