---विज्ञापन---

गैजेट्स

Apple का सीक्रेट प्लान लीक, पहले से अलग होगा नेक्स्ट iPhone, नई डिस्प्ले टेक्नोलॉजी से बदलेगा लुक

Apple अपने आने वाले iPhones में एक नई OLED डिस्प्ले टेक्नोलॉजी लाने की तैयारी में है. CoE नाम की इस तकनीक से iPhone पहले से ज्यादा पतले, ज्यादा चमकदार और कम बैटरी खर्च करने वाले बन सकते हैं. सबसे पहले इसका इस्तेमाल फोल्डेबल iPhone में होने की उम्मीद है.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Jan 14, 2026 13:52
Apple iphone
अगले iPhone में मिलेगा बड़ा बदलाव. (AI generated photo for reference)

Apple New iPhone Display: Apple के आने वाले iPhone अब सामने से बिल्कुल अलग नजर आ सकते हैं. नई सप्लाई-चेन रिपोर्ट्स इशारा कर रही हैं कि कंपनी एक नई OLED डिस्प्ले टेक्नोलॉजी अपनाने की तैयारी में है, जिससे iPhone पहले से ज्यादा पतले, ज्यादा ब्राइट और कम बैटरी खर्च करने वाले बन सकते हैं. अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक रहा, तो यह बड़ा बदलाव सबसे पहले Apple के लंबे समय से चर्चा में रहे फोल्डेबल iPhone में देखने को मिल सकता है, इसके बाद iPhone 18 सीरीज में इसकी एंट्री होगी.

क्या है CoE टेक्नोलॉजी

इस पूरी तैयारी के केंद्र में एक नई तकनीक है, जिसे CoE यानी Colour Filter on Encapsulation कहा जाता है. यह मौजूदा OLED डिस्प्ले से अलग तरीके से काम करती है और स्क्रीन के स्ट्रक्चर में ही बड़ा बदलाव करती है. अभी जो OLED डिस्प्ले इस्तेमाल हो रही हैं, उनमें रिफ्लेक्शन कम करने और कॉन्ट्रास्ट बेहतर करने के लिए एक प्लास्टिक पोलराइजर लेयर लगाई जाती है. दिक्कत यह है कि यह लेयर काफी रोशनी रोक लेती है. नतीजा यह होता है कि स्क्रीन को ब्राइट रखने के लिए ज्यादा पावर की जरूरत पड़ती है.

---विज्ञापन---

CoE कैसे करता है यह काम आसान

CoE टेक्नोलॉजी में इस पोलराइजर लेयर को हटा दिया जाता है और उसकी जगह OLED के अंदर ही एक कलर फिल्टर लगाया जाता है. इससे स्क्रीन से ज्यादा रोशनी बाहर आती है और डिस्प्ले ज्यादा एफिशिएंट बन जाती है.

---विज्ञापन---

CoE डिस्प्ले के बड़े फायदे

इस नई तकनीक के चलते स्क्रीन ज्यादा ब्राइट हो जाती है, बैटरी की खपत कम होती है और पूरा डिस्प्ले पैनल पहले से पतला बनता है. यही वजह है कि Apple इस टेक्नोलॉजी को काफी गंभीरता से देख रहा है.

Samsung भी कर रहा है इसी दिशा में काम

Samsung Display इस तरह की टेक्नोलॉजी को On-Cell Film यानी OCF नाम से डेवलप कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung ने इसके लिए अपने फैक्ट्रियों में बड़े स्तर पर तैयारी भी शुरू कर दी है, ताकि भविष्य में बड़े पैमाने पर इसका उत्पादन किया जा सके.

सबसे पहले कहां दिखेगा यह बदलाव

माना जा रहा है कि Apple इस CoE डिस्प्ले को सबसे पहले अपने पहले फोल्डेबल iPhone में इस्तेमाल करेगा, जिसकी लॉन्चिंग 2026 के आखिर तक हो सकती है. फोल्डेबल फोन में पतली डिस्प्ले बहुत अहम होती है, क्योंकि फोन को फोल्ड करने पर हर मिलीमीटर मायने रखता है.

iPhone Air में भी हो सकती है वापसी

इसके बाद यही टेक्नोलॉजी भविष्य के iPhone Air मॉडल में देखने को मिल सकती है, जिसकी टाइमलाइन 2027 बताई जा रही है. यह साल iPhone के 20 साल पूरे होने का भी होगा, इसलिए Apple किसी खास डिजाइन या टेक्नोलॉजी के साथ वापसी कर सकता है.

iPhone 18 सीरीज में क्यों नहीं आएगा Air मॉडल

दिलचस्प बात यह है कि आने वाली iPhone 18 सीरीज में Apple फिलहाल Air मॉडल को स्किप कर रहा है. इसकी वजह यह है कि पहली जनरेशन का iPhone Air उम्मीद के मुताबिक बिक्री नहीं कर पाया. हालांकि Apple ने Air कॉन्सेप्ट को पूरी तरह छोड़ा नहीं है, बल्कि उसे ज्यादा एडवांस्ड रूप में बाद के लिए बचाकर रखा है.

अभी सब कुछ प्लानिंग स्टेज पर

फिलहाल ये सारी जानकारियां सप्लाई-चेन से जुड़ी रिपोर्ट्स पर आधारित हैं और इनमें बदलाव भी हो सकता है. लेकिन जिस तरह Samsung Display और LG Display नई प्रोडक्शन लाइनों में निवेश कर रहे हैं, उससे साफ है कि CoE सिर्फ एक लैब एक्सपेरिमेंट नहीं रह गया है.

ये भी पढ़ें- Apple का बड़ा दांव! $1 बिलियन की डील से Google को बनाया AI पार्टनर, क्या है Tim Cook की प्लानिंग?

First published on: Jan 14, 2026 01:52 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.