---विज्ञापन---

Apple iPhone Blast: कारोबारी के जेब में फटा आईफोन, पीड़ित बोला- “मेरा भरोसा उठ गया”

Apple iPhone Blast: “फोन ब्लास्ट” ये आपने शायद पिछले कुछ महीनों में कई बार सुना होगा? दरअसल, इससे संबंधित कई मामले सामने आ चुके हैं। आमतौर पर सस्ते एंड्रॉइड फोनों के ब्लास्ट होने के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन इस बार ताजा मामला आईफोन को लेकर सामने आया है। अपनी अधिक कीमत के लिए […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 21, 2023 10:54
Share :
iphones exploded, iphone 14, can an iphone explode from overheating, samsung blast, oneplus blast, redmi blast, iphone battery explode, iphone bursting into flames
iphone

Apple iPhone Blast: “फोन ब्लास्ट” ये आपने शायद पिछले कुछ महीनों में कई बार सुना होगा? दरअसल, इससे संबंधित कई मामले सामने आ चुके हैं। आमतौर पर सस्ते एंड्रॉइड फोनों के ब्लास्ट होने के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन इस बार ताजा मामला आईफोन को लेकर सामने आया है। अपनी अधिक कीमत के लिए प्रसिद्ध एप्पल कंपनी का आईफोन एक व्यक्ति की जेब में ब्लास्ट हुआ है।

जी हां, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से आईफोन के ब्लास्ट होने का नया मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक बिजनेसमैन की जेब में रखा आईफोन जल गया था, लेकिन ये कौन सा मॉडल है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। जबकि, हादसे को लेकर ये जानकारी है कि व्यक्ति के पेंट की जेब में आईफोन था और वो अचानकर जल गया। इस दौरान पीड़ित अपने घर के बाहर बैठा हुआ था।

---विज्ञापन---

पीड़ित का जांघ और अंगूठा

TOI की रिपोर्ट के अनुसार ये घटना 47 साल के एक रियल एस्टेट बिजनेसमैन प्रेम राज सिंह के साथ घटी है जो उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रहता है। पीड़ित प्रेम राज ने बताया कि उसे सबसे पहले अपने पॉकेट में रखा फोन गर्म होता महसूस हुआ और फिर धुआं निकलने के बाद फोन जल गया। ऐसे में व्यक्ति की जांघ और अंगूठा भी जल गया, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

एक अन्य रिपोर्ट का कहना है कि प्रेम राज सिंह के जेब में एप्पल का आईफोन था, जिसके मॉडल के बारे में कोई जानकारी नहीं है। जबकि, जले आईफोन की फोटो से लगता है कि ये आईफोन 7 या आईफोन 8 हो सकता है। बता दें कि पीड़ित इस फोन को 10 साल से चला रहा था, लेकिन अब इस तरह की घटना होने के कारण उनका एप्पल कंपनी से विश्वास उठ चुका है।

---विज्ञापन---

इन बातों का रखें ध्यान

अगर आपको अपना फोन ज्यादा गर्म लगे तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए, ये फोन के फटने या जलने से पहले का संकेत हो सकता है। अगर फोन बार-बार गर्म होता रहता है तो लापरवाही न करें और इसे तुरंत सर्विस के लिए दें। इसके अलावा आपको ये ध्यान रखना चाहिए कि फोन की बैटरी को चार्ज करने के लिए किसी भी चार्ज का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे भी फटने जैसी समस्या हो सकती है।

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Aug 21, 2023 10:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें