---विज्ञापन---

गैजेट्स

iPhone 18 Pro Max को लेकर बड़ा खुलासा! क्या मिलेगा DSLR जैसा फील, क्या होंगे बदलाव, जानें सबकुछ

iPhone 18 को लेकर भले ही सस्पेंस बना हो, लेकिन iPhone 18 Pro और Pro Max की एंट्री लगभग तय मानी जा रही है. नए A20 Pro चिपसेट, अंडर-डिस्प्ले Face ID, दमदार कैमरा अपग्रेड और बड़ी बैटरी को लेकर लीक ने लॉन्च से पहले ही Apple फैंस की धड़कनें बढ़ा दी हैं.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Jan 6, 2026 12:09
iPhone 18 pro max
iPhone 18 के लेकर लीक्स लगातार सामने आ रही हैं. (AI Generated Photo for reference only)

iPhone 18 Pro Max Leaks: इंटरनेट पर भले ही इस साल iPhone 18 के लॉन्च को लेकर तरह-तरह की अफवाहें चल रही हों, लेकिन इतना तय माना जा रहा है कि iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max इस साल सितंबर में लॉन्च होंगे. इन दोनों प्रीमियम iPhones को लेकर डिजाइन, कलर ऑप्शन, फीचर्स और कीमत तक की जानकारियां पहले ही लीक हो चुकी हैं. खास बात यह है कि इन्हें Apple के पहले फोल्डेबल iPhone के साथ पेश किए जाने की भी चर्चा है.

iPhone 18 Pro और Pro Max

लीक्स के मुताबिक, iPhone 18 Pro सीरीज में नया A20 Pro चिपसेट दिया जा सकता है, जिसे TSMC की एडवांस 2nm टेक्नोलॉजी पर तैयार किया जाएगा. यह चिप करीब 15 फीसदी बेहतर परफॉर्मेंस और लगभग 30 फीसदी ज्यादा पावर एफिशिएंसी देने में सक्षम हो सकती है. इससे Apple Intelligence के तहत ऑन-डिवाइस AI फीचर्स और ज्यादा स्मूद तरीके से काम कर पाएंगे.

---विज्ञापन---

बैटरी में बड़ा अपग्रेड, Pro Max हो सकता है भारी

बैटरी को लेकर भी अच्छी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 18 Pro Max में 5,100mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है, जिससे बैटरी बैकअप पहले से बेहतर होने की उम्मीद है. हालांकि, बड़ी बैटरी की वजह से फोन का वजन थोड़ा बढ़ सकता है, और इसका वजन करीब 240 ग्राम तक बताया जा रहा है.

---विज्ञापन---

कैमरा में प्रो-लेवल बदलाव

कैमरा डिपार्टमेंट में Apple बड़ा कदम उठा सकता है. लीक के मुताबिक, iPhone 18 Pro मॉडल्स में मैकेनिकल आइरिस दिया जा सकता है, जिससे अपर्चर को जरूरत के हिसाब से बदला जा सकेगा. इसके अलावा, Samsung का नया थ्री-लेयर स्टैक्ड कैमरा सेंसर मिलने की बात कही जा रही है, जो लो-लाइट फोटोग्राफी और फास्ट इमेज प्रोसेसिंग में मदद करेगा. फ्रंट में 24MP का सेल्फी कैमरा भी मिल सकता है.

डिस्प्ले और कनेक्टिविटी में क्या होगा नया

डिस्प्ले साइज में बदलाव की उम्मीद कम है. iPhone 18 Pro में 6.3 इंच और Pro Max में 6.9 इंच का डिस्प्ले मिलने की संभावना है. वहीं, iPhone 18 Pro Max में Apple का अगली पीढ़ी का C2 मॉडेम दिया जा सकता है, जो mmWave 5G को सपोर्ट करेगा और नेटवर्क परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाएगा.

डिजाइन में बड़ा बदलाव

डिजाइन के मोर्चे पर सबसे बड़ा बदलाव फ्रंट डिस्प्ले में देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple Face ID को डिस्प्ले के नीचे शिफ्ट कर सकता है, जिससे Dynamic Island पहले से छोटा हो जाएगा. फ्रंट कैमरा के लिए सिर्फ एक छोटा पिनहोल कटआउट दिया जा सकता है, जिससे स्क्रीन ज्यादा क्लीन और इमर्सिव लगेगी.

नए रंग और रिफाइंड लुक

फोन का रियर डिजाइन मौजूदा ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ ही आने की उम्मीद है, लेकिन बैक ग्लास फिनिश में हल्के बदलाव किए जा सकते हैं. साथ ही, iPhone 18 Pro सीरीज में डीप पर्पल, ब्राउन या बरगंडी जैसे नए प्रीमियम कलर ऑप्शन भी देखने को मिल सकते हैं. कुल मिलाकर डिजाइन में क्रांतिकारी बदलाव नहीं, बल्कि रिफाइनमेंट पर फोकस रहेगा.

कब आएगा नया iPhone और कितनी होगी कीमत?

लॉन्च की बात करें तो iPhone 18 Pro और Pro Max के सितंबर 2026 में आने की उम्मीद है. वहीं भारत में कीमत को लेकर अभी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, रिपोर्ट्स का कहना है कि Apple iPhone 18 Pro सीरीज की कीमतों में बड़ा इजाफा नहीं करेगा.
जैसे iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत भारत में 1,34,900 रुपये थी. ऐसे में माना जा रहा है कि Apple कॉम्पोनेंट कॉस्ट और मार्केट कंडीशन को देखते हुए कीमतों को लगभग स्थिर रख सकता है. फिलहाल ये सभी जानकारियां लीक और रिपोर्ट्स पर आधारित हैं, आधिकारिक पुष्टि लॉन्च के समय ही होगी.

ये भी पढ़ें- जोमेटो CEO दीपिंदर गोयल के माथे पर दिखा अजीब डिवाइस, क्या है ये जिसने इंटरनेट को किया हैरान?

First published on: Jan 06, 2026 12:06 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.