iPhone 17 Launch 2025: Apple का साल का सबसे बड़ा इवेंट अब बस कुछ घंटों दूर है। कंपनी 9 सितंबर को अपने Awe Dropping इवेंट में करीब 7 नए प्रोडक्ट्स पेश कर सकती है। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा iPhone 17 सीरीज की है, जहां iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max सबसे बड़े आकर्षण होंगे।
सबसे पतला iPhone 17 Air
इस बार कंपनी का सबसे बड़ा सरप्राइज हो सकता है iPhone 17 Air, जिसे अब तक का सबसे पतला iPhone कहा जा रहा है। इसकी मोटाई सिर्फ 5.5mm बताई जा रही है। खास बात यह है कि यह मॉडल iPhone 17 Plus की जगह लेगा। यानी इस बार Plus वेरिएंट की जगह Air नाम का बिल्कुल नया मॉडल आने वाला है।
Pro और Pro Max होंगे और दमदार
iPhone 17 Pro और Pro Max में भी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें एक नया 48MP टेलीफोटो कैमरा और बेहतर अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया जाएगा। इसके अलावा इन फोन्स का डिजाइन भी बदला हुआ होगा, जिससे इन्हें और प्रीमियम लुक मिलेगा।
Apple Watch में हेल्थ अपग्रेड
iPhone सीरीज के साथ-साथ Apple अपनी Apple Watch Series 11 और Apple Watch Ultra 3 भी पेश कर सकता है। इनमें हेल्थ से जुड़े बड़े अपडेट्स मिलने की उम्मीद है, जैसे कि ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग। यह फीचर हेल्थ-फोकस्ड यूजर्स के लिए बड़ा बदलाव साबित हो सकता है।
AirPods और TV भी लिस्ट में
इवेंट में AirPods Pro 3 की झलक भी देखने को मिलेगी। हालांकि, Apple TV 4K का नया वर्जन शायद बाद में लॉन्च हो। इसके अलावा रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि कंपनी एक नए डिस्प्ले वाले Apple HomePod पर भी काम कर रही है, जो आने वाले समय में पेश हो सकता है।
कीमत पर सबकी नजर
इस बार लॉन्च का बड़ा सवाल iPhone की कीमत का है। अमेरिका और दूसरे बाजारों में टैरिफ और कंपोनेंट्स की बढ़ी लागत की वजह से iPhone महंगा हो सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि Apple स्टोरेज ऑप्शन बदलकर या कुछ मॉडल हटाकर कीमतों को एडजस्ट कर सकता है। निवेशकों और ग्राहकों की नज़र इसी बात पर होगी कि आखिर iPhone 17 और iPhone Air कितने महंगे आते हैं।