---विज्ञापन---

गैजेट्स

Apple का गजब खेल, इस साल होगी बंपर सेल! iPhone 16e बन सकता है गेमचेंजर

Apple India Sales Record: Apple का iPhone 16e भारतीय बाजार में iPhone की लोकप्रियता को और अधिक बढ़ाएगा। उम्मीद है कि इसकी किफायती कीमत और 'Make in India' मैन्युफेक्चरिंग कंपनी सेल को बढ़ाने में मदद करेगी।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Feb 22, 2025 12:11
iPhone 16e का Apple के रेवेन्यू पर दिखेगा असर
iPhone 16e का Apple के रेवेन्यू पर दिखेगा असर

टॉप स्मार्टफोन ब्रांड Apple इस साल iPhone की सेल से 11 बिलियन (यानी 91,000 करोड़) का रेवेन्यू जनरेट करने की ओर बढ़ रहा है, जो पिछले साल के 9 बिलियन डॉलर (74,500 करोड़ रुपये) से अधिक है। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बढ़ोतरी का कारण हाल ही में लॉन्च हुआ iPhone 16e हो सकता है। यह नया मॉडल iPhone SE और iPhone 14 जैसे बजट मॉडल्स का अपग्रेटडेड वर्जन है और इसे भारतीय मार्केट को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

iPhone 16e लॉन्च का दिखेगा असर

  • जैसा कि हम जानते हैं कि Apple ने हाल ही में अपने लेटेस्ट iPhone 16e को लॉन्च किया है, जो 16 सीरीज के बेसिक मॉडल iPhone 16 से लगभग 20000 रुपये सस्ता है। ऐसे में वो यूजर्स भी आईफोन का एक्सपीरियंस ले सकेंगे, जो बजट के कारण इसे नहीं चुनते हैं।
  • IDC (International Data Corp.) की रिपोर्ट में पता चला है कि Apple ने पिछले साल भारत में लगभग 1.2 करोड़ iPhones बेचे थे।
  • हालांकि यह संख्या Vivo और Samsung की तुलना में कम है, लेकिन Apple के स्मार्टफोन्स की कीमत औसत मार्केट वैल्यू से तीन गुना ज्यादा होती है। इसी वजह से Apple भारत में सबसे ज्यादा रेवेन्यू जनरेट करने वाला स्मार्टफोन ब्रांड बना हुआ है।
  • उम्मीद है कि 2025 में iPhone 16e की वजह से Apple 1.5 करोड़ iPhones बेच सकता है, जिससे कंपनी की बाजार हिस्सेदारी और रेवेन्यू बढ़ोतरी होगी।

Apple iPhone 17 Air Design Leak

---विज्ञापन---

Apple की ‘Make in India’ पहल

  • Apple ने भारत में iPhone 16e का निर्माण शुरू कर दिया है, जो सरकार की ‘Make in India’ पहल के तहत जरूरी कदम है।
  • इससे प्रोडक्शन लागत कम होगी और सप्लाई चेन बेहतर बनेगी, जिससे iPhone की कीमत और कम हो सकती है। iPhone 16e की प्री-बुकिंग 21 फरवरी से शुरू हो चुकी है और 28 फरवरी 2025 से इसकी बिक्री शुरू होगी।
  • Apple का नया iPhone 16e भारतीय बाजार में iPhone की लोकप्रियता को और अधिक बढ़ा सकता है।

यह भी पढ़ें-  BSNL का सस्ता लॉन्ग-टर्म प्लान; 12 महीने की वैलिडिटी, 600GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 22, 2025 12:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें