---विज्ञापन---

Apple Iphone 15 खरीदने के लिए टूट पड़े लोग, दुबई के मॉल में मची भगदड़, देखें Video

Iphone 15 In Dubai: लॉन्च के बाद से ही आईफोन 15 सुर्खियों में बना हुआ है। ग्राहकों में इसे पाने के लिए गजब का क्रेज देखने को मिला है। भारत हो या दुबई हर जगह आईफोन 15 सीरीज खरीदने के लिए होड़ मची हुई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा […]

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Sep 23, 2023 00:20
Share :
iPhone 15
iPhone 15
Iphone 15 In Dubai: लॉन्च के बाद से ही आईफोन 15 सुर्खियों में बना हुआ है। ग्राहकों में इसे पाने के लिए गजब का क्रेज देखने को मिला है। भारत हो या दुबई हर जगह आईफोन 15 सीरीज खरीदने के लिए होड़ मची हुई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारी संख्या में ग्राहक आईफोन 15 सीरीज के लिए एक मॉल में पहुंचे हैं।

आईफोन खरीदने लिए टूट पड़े लोग

सोशल मीडिया पर वायरल रहे वीडियो को दुबई के एक मॉल का बताया जा रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि भारी संख्या में लोग जमा हैं। ये सभी आईफोन 15 सीरीज को खरीदने के लिए मॉल पहुंचे हैं। भीड़ इतनी ज्यादा है कि मॉल के सिक्योरिटी उन्हें रोक नहीं पा रहे हैं। लोग एक के ऊपर चढ़े जा रहे हैं, सभी आईफोन को अपने हाथों में पाने के लिए बेताब हैं।

https://twitter.com/rossprav/status/1705265496478658705

एक एक्स यूजर्स ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, ”iPhone 15 Pro Max के लिए दुबई मॉल में भगदड़। सैकड़ों लोग Apple स्टोर पर सबसे पहले जाने और नया फोन खरीदने के लिए मॉल में रात भर रुके रहे।”

भारत में iPhone 15 खरीदने के लिए ऐप्पल स्टोर के बाहर लगी भीड़

दुबई के साथ-साथ भारतीय ग्राहकों में भी आईफोन 15 सीरीज को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। दिल्ली और मुंबई स्थित ऐप्पल स्टोर पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ लाइनों में खड़े दिखाई दिए।

क्या है खासियत?

ऐप्पल आईफोन 15 सीरीज दमदार कैमरा और शानदार लुक के साथ आता है। एंड्रॉयड फोन के मुकाबले ऐप्पल की सिक्योरिटी काफी ज्यादा बेहतर होती है। यही वजह है कि लोग इसे पाने के लिए बेताब होते हैं। कंपनी ने ऐप्प्ल iPhone 15 को 12 सितंबर को Wanderlust इवेंट में पेश की थी।

यह भी पढ़ेंः Blinkit का बड़ा ऐलान, महज 10 मिनट में आपके घर पहुंचाएगा iPhone 15

iPhone 15 की भारत में कीमत

बात करें की कीमत की तो आईफोन 15 की शुरुआती कीमत 79900 रुपये, आईफोन 15 प्लस की शुरुआती कीमत 89900 रुपये है। वहीं, प्रो वेरिएं की शुरुआती की कीमत 134900 रुपये और ऐप्पल आईफोन 15 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत 159900 रुपये है। हालांकि, कंपनी चुनिंदा बैंक कार्ड पर ऑफर के साथ-साथ ईएमआई का ऑप्शन भी दे रही है, जिसका लाभ लेकर आप आईफोन 15 को सस्ते में अपने अपना बना सकते हैं।

First published on: Sep 23, 2023 12:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें