---विज्ञापन---

iPhone यूजर्स की होगी बल्ले बल्ले! iOS 18 के Release Date से लेकर फीचर्स Leak

Apple iOS 18 Update Release Date: क्या आप भी आईफोन यूजर हैं? तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। कंपनी जल्द ही iOS 18 को रोल आउट करने की तैयारी कर रही है। लीक रिपोर्ट में इसके कुछ फीचर्स भी सामने आ गए हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Mar 12, 2024 17:12
Share :
Apple iOS 18 Update Release Date

Apple iOS 18 Update Release Date: Apple का वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2024 अब बस कुछ ही महीने दूर है, आमतौर कंपनी का ये इवेंट जून की शुरुआत में होता है जहां नए हार्डवेयर के साथ कंपनी iOS के फीचर्स के बारे में भी बताती है। इस बार, iOS 18 iPhone के लिए सबसे बड़ा सॉफ्टवेयर अपडेट होने वाला है। Apple के CEO टिम कुक ने भी हाल ही में इस साल के अंत में Generative AI फीचर्स को लॉन्च करने की घोषणा की थी।

iOS 18 होगा ज्यादा स्टेबल

Apple के iOS 16 और iOS 17 में तो मामूली अपडेट ही देखने को मिले थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। इस बार कंपनी दो चीजों पर सबसे ज्यादा फोकस करेगी। पहला iPhone पर मौजूद फीचर्स को एनहान्स करना दूसरा OS को पहले से और भी ज्यादा स्टेबल बनाना। ऐसा कहा जा रहा है कि आगामी iOS 18 काफी ज्यादा अलग होगा, जो यूआई के बदलाव और कई नए फीचर्स ऑफर करेगा। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, iOS 18 को “क्रिस्टल” नाम से पेश किया जाएगा और कहा जा रहा है कि इन दिनों कंपनी इसके डेवलपमेंट पर सबसे ज्यादा फोकस कर रही है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : 40 हजार रुपये में भी मिल सकता है Apple IPhone 15, जान लें पूरा कैलकुलेशन

iOS 18 की लॉन्च डेट क्या है?

iOS 18 का स्टेबल वर्जन iPhone 16 सीरीज के साथ देखने को मिल सकता है जो सितंबर में लॉन्च होगी। हालांकि, Apple अपने वार्षिक डेवलपर्स सम्मेलन में इसकी पहले झलक पेश कर सकता है, जो कि Apple Watch, Mac, Apple TV और अन्य डिवाइस के लिए OS के साथ जून में आने की संभावना है।

जानकारी के मुताबिक iOS 18 का पहला डेवलपर बीटा जून में उपलब्ध होने की संभावना है। इसके बाद जुलाई या अगस्त में इसका पहला पब्लिक बीटा वर्जन रिलीज हो सकता है। हालांकि, बीटा वर्जन ऐप डेवलपर्स और उन लोगों के लिए होता है, जो आने वाले फीचर्स का पहले से एक्सपीरियंस करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें : OnePlus Nord 4 की जल्द होगी भारत में एंट्री! लॉन्च से पहले कीमत और स्पेसिफिकेशन्स लीक

मिलेंगे AI सपोर्ट वाले ऐप्स

एक रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि iPhones पर अभी भी हमें गैलेक्सी S24 सीरीज जैसे स्टैंडअलोन AI फीचर्स नहीं मिलेंगे लेकिन Apple कुछ ऐसे ऐप्स पेश कर सकता है जो AI को सपोर्ट करेंगे। बता दें कि हाल ही में iOS 17.4 के अपडेट के साथ Apple ने पॉडकास्ट पर AI-जनरेटेड ट्रांसक्रिप्ट को पेश किया है। ब्लूमबर्ग की एक पूर्व रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अजाक्स नाम से अपना खुद का एलएलएम तैयारी कर रही है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह चैटजीपीटी जैसी जेनरेटिव एआई फीचर्स को ऑफर करेगा।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Mar 12, 2024 05:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें