---विज्ञापन---

गैजेट्स

Apple का गेमचेंजर प्लान, बिना नेटवर्क भी होगी कॉलिंग! Elon Musk की Starlink से सीधे जुड़ सकता है iPhone 18 Pro

मोबाइल नेटवर्क फेल होते ही iPhone भी बेकार हो जाता है- लेकिन अब ऐसा नहीं होगा! रिपोर्ट्स दावा कर रही हैं कि Apple iPhone 18 Pro सीरीज में ऐसा सैटेलाइट फीचर लाने की तैयारी में है, जिससे फोन सीधे Elon Musk की Starlink सर्विस से कनेक्ट हो सकेगा.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Jan 28, 2026 14:54
Apple-Starlink
Apple का नया प्लान. (Photo-X/MarioNawfal)

Apple iPhone 18 Pro Starlink Satellite Connectivity: Apple अपने iPhones में सैटेलाइट कनेक्टिविटी पहले ही दे चुका है, लेकिन अब कंपनी इससे एक कदम आगे जाने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाली iPhone 18 Pro सीरीज में ऐसा सैटेलाइट फीचर देखने को मिल सकता है, जिससे फोन सीधे Starlink नेटवर्क से जुड़कर डेटा कनेक्शन बना पाएगा. अगर ऐसा हुआ, तो यह iPhone यूजर्स के लिए एक बड़ा बदलाव साबित हो सकता है, खासकर उन इलाकों में जहां मोबाइल नेटवर्क नाममात्र का होता है.

अभी iPhone में सैटेलाइट फीचर कैसे काम करता है

फिलहाल Apple के लेटेस्ट iPhones में सैटेलाइट कनेक्टिविटी सिर्फ Emergency SOS और सीमित टेक्स्ट मैसेजिंग तक ही सीमित है. यानी नेटवर्क न होने की स्थिति में भी इमरजेंसी मैसेज भेजा जा सकता है. हालांकि, इस कनेक्शन से इंटरनेट ब्राउजिंग, वीडियो कॉल या ऐप्स चलाना संभव नहीं होता.

---विज्ञापन---

iPhone 18 Pro में क्या नया हो सकता है

नई रिपोर्ट्स का दावा है कि Apple अब डेटा-लेवल सैटेलाइट कनेक्टिविटी पर काम कर रहा है. इसका मतलब यह है कि भविष्य के iPhone सिर्फ SOS मैसेज तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि सीमित मात्रा में इंटरनेट डेटा भी सैटेलाइट के जरिए भेज और रिसीव कर सकेंगे. यही वजह है कि iPhone 18 Pro को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.

---विज्ञापन---

Starlink का नाम क्यों आ रहा है सामने

Starlink, SpaceX की सैटेलाइट-बेस्ड इंटरनेट सर्विस है, जो Low-Earth Orbit सैटेलाइट्स के जरिए इंटरनेट कवरेज देती है. यह कंपनी एलॉन मस्क की है और भारत में इसकी टेस्टिंग भी चल रही है. हाल ही में इसके प्लान्स को लेकर भी चर्चाएं हुई थीं, हालांकि कंपनी ने साफ किया था कि कमर्शियल प्लान बाद में लॉन्च किए जाएंगे.

Apple और Starlink की संभावित साझेदारी

रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple ऐसे हार्डवेयर और मॉडेम डिजाइन पर काम कर रहा है, जो भविष्य में डायरेक्ट-टू-सैटेलाइट कनेक्शन को सपोर्ट कर सकें. इसी कड़ी में Starlink का नाम सामने आ रहा है. हालांकि, Apple और SpaceX के बीच किसी भी तरह की आधिकारिक डील की पुष्टि अब तक नहीं हुई है. इसलिए फिलहाल इसे इंडस्ट्री सोर्स और लीक्स पर आधारित जानकारी ही माना जा रहा है.

Apple की तरफ से क्या कहा गया है

अब तक Apple ने iPhone 18 Pro में Starlink सपोर्ट को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. आमतौर पर कंपनी ऐसे फीचर्स की पुष्टि लॉन्च से पहले नहीं करती. लेकिन पिछले अनुभव बताते हैं कि iPhone से जुड़े ज्यादातर लीक्स और रिपोर्ट्स बाद में सही साबित होती हैं.

अगर यह फीचर आया तो फायदा किसे होगा

अगर iPhone में लिमिटेड सैटेलाइट डेटा सपोर्ट मिलता है, तो इसका सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को होगा जो पहाड़ी इलाकों, समुद्र में सफर या दूर-दराज के क्षेत्रों में रहते या जाते हैं. वहां, जहां मोबाइल नेटवर्क काम नहीं करता, सैटेलाइट कनेक्शन एक बैकअप के तौर पर बेहद उपयोगी साबित हो सकता है.

क्या यह 5G का विकल्प बनेगा

टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि सैटेलाइट इंटरनेट की स्पीड और लागत अभी मोबाइल नेटवर्क जैसी नहीं है. इसलिए शुरुआती दौर में इसे रेगुलर 5G का विकल्प नहीं माना जा सकता. यह फीचर मुख्य रूप से इमरजेंसी और बैकअप कनेक्टिविटी के लिए ही इस्तेमाल में आएगा.

भारत में कब मिलेगा फायदा

भारत में Starlink की टेस्टिंग तो चल रही है, लेकिन आम यूजर्स इसे कब से इस्तेमाल कर पाएंगे, इस पर अभी कोई साफ जानकारी नहीं है. अगर Apple और Starlink के बीच साझेदारी होती है, तो आने वाले सालों में iPhone यूजर्स के लिए कनेक्टिविटी का अनुभव पूरी तरह बदल सकता है.

ये भी पढ़ें- Apple AI Pin: एक ऐसा वियरेबल डिवाइस जो स्मार्टफोन को छोड़ सकता है पीछे! कैसा होगा ये नया गैजेट?

First published on: Jan 28, 2026 02:51 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.