---विज्ञापन---

गैजेट्स

Apple के 1 फोल्डेबल फोन में आ जाएंगे 2 iPhone, जानें कब होगा लॉन्च और कितनी हो सकती है कीमत

Apple Foldable iPhone: एप्पल जल्द ही अपना पहला फोल्डेबल फोन ला रहा है जिसकी कीमत में दो iPhone आ सकते हैं, यानी ये डिवाइस काफी ज्यादा महंगा होने वाला है। चलिए जानें कब होगा लॉन्च और कितनी हो सकती है कीमत...

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Mar 6, 2025 23:08
Apple Foldable iPhone

Apple Foldable iPhone: सैमसंग, वनप्लस, ओप्पो और वीवो समेत कई बड़े एंड्रॉइड स्मार्टफोन ब्रांड पहले ही अपने फोल्डेबल डिवाइस लॉन्च कर चुके हैं। जबकि हुवावे जैसी कंपनियों ने इनोवेटिव ट्रिपल फोल्डेबल फोन पेश कर दिए हैं, ओप्पो ने अपने अल्ट्रा-थिन फोल्डेबल के साथ चीजों को और ज्यादा रोचक बना दिया है, लेकिन फोल्डेबल iPhone के बारे में क्या? हम कब उम्मीद कर सकते हैं कि Apple भी फोल्डेबल मार्केट में एंट्री लेगा? ये तो सच है कि Apple नए ट्रेंड सेट करने के लिए जाना जाता है और इसके लिए काफी टाइम लेता है। हालांकि अब, एनालिस्ट मिंग-ची कुओ का कहना है कि एप्पल भी जल्द ही पहला फोल्डेबल फोन पेश कर सकता है जिसकी कीमत दो रेगुलर iPhone 16 से भी ज्यादा हो सकती है। चलिए जानें कब तक लॉन्च हो सकता है एप्पल का पहला फोल्डेबल फोन…

फोल्डेबल iPhone कब तक हो सकता है लॉन्च

मिंग ची कुओ के अनुसार, फोल्डेबल iPhone 2026 के एंड या 2027 की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पहला फोल्डेबल iPhone एक बुक-स्टाइल डिजाइन का होगा और प्रीमियम खरीदारों के लिए पेश किया जाएगा। डिवाइस क्रीज फ्री होगा और कहा जा रहा है कि इसमें टाइटेनियम एलॉय बॉडी होगी जिसमें Durability के लिए टाइटेनियम और स्टेनलेस स्टील से बने हिंज देखने को मिल सकते हैं। लीक्स से यह भी पता चलता है कि डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें फोल्ड और अनफोल्ड स्क्रीन के लिए फ्रंट फेसिंग कैमरा हो सकता है।

---विज्ञापन---

फोल्डेबल iPhone के स्पेक्स

हालिया रिपोर्ट के मुताबिक फोल्डेबल iPhone में 7.8 इंच का इंटरनल डिस्प्ले और 5.5 इंच का एक्सटर्नल डिस्प्ले हो सकता है। फोल्ड होने पर डिवाइस की मोटाई 9mm और अनफोल्ड होने पर 4.5mm हो सकती है। डिवाइस में AI फीचर्स शामिल होने और मल्टीटास्किंग एबिलिटीज को बेहतर बनाने के साथ-साथ AI-पावर्ड एप्लिकेशन शामिल होने की उम्मीद है।

फोल्डेबल iPhone की कीमत

एप्पल के पहले फोल्डेबल iPhone की कीमत 1,74,000 रुपये से ज्यादा होने की उम्मीद है। यूनाइटेड स्टेट्स में डिवाइस की कीमत $2,000 से ज्यादा हो सकती है। इसकी तुलना में Samsung Galaxy Z Fold 6 को 1,64,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। हालांकि एप्पल ने कीमत, लॉन्च डेट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। हालांकि देखा जाए तो इतनी कीमत में अभी आप दो नए iPhone 16 खरीद सकते हैं जिसकी कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Mar 06, 2025 11:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें