---विज्ञापन---

गैजेट्स

Apple का फोल्डेबल iPhone जल्द होगा लॉन्च, क्या Samsung को मिलेगी कड़ी टक्कर?

Apple का पहला फोल्डेबल iPhone टेक्नोलॉजी की दुनिया में बड़ा बदलाव ला सकता है। 2026 में लॉन्च होने वाला यह डिवाइस क्रीज-फ्री डिस्प्ले और दमदार लिक्विड मेटल हिंज के साथ आएगा। लेकिन क्या यह Samsung और Google के फोल्डेबल फोन्स को टक्कर दे पाएगा या सिर्फ एक महंगा एक्सपेरिमेंट बनकर रह जाएगा?

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Mar 31, 2025 18:45
Apple Foldable iPhone
Apple Foldable iPhone

iPhone का नाम लेते ही प्रीमियम डिजाइन, बेहतरीन टेक्नोलॉजी और इनोवेशन की तस्वीर हमारे सामने आ जाती है। अगर यही iPhone फोल्ड होकर आपके हाथ में आ जाए तो कैसा लगेगा? Apple 2026 में अपना पहला फोल्डेबल iPhone लॉन्च करने की तैयारी में है जो क्रीज-फ्री डिस्प्ले और लिक्विड मेटल हिंज जैसी खास टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। यह फोन सिर्फ एक डिवाइस नहीं बल्कि स्मार्टफोन इंडस्ट्री में एक नई क्रांति ला सकता है। लेकिन क्या यह वाकई उम्मीदों पर खरा उतरेगा या सिर्फ एक महंगा सपना साबित होगा? जानिए इसकी हर खासियत।

2026 में आ सकता है Apple का पहला फोल्डेबल iPhone

Apple इन दिनों अपने पहले फोल्डेबल iPhone पर काम कर रहा है जिसे 2026 के अंत तक लॉन्च किए जाने की संभावना है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फोन क्रीज-फ्री डिस्प्ले और अल्ट्रा-थिन डिजाइन के साथ आएगा जिससे मौजूदा फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की सबसे बड़ी समस्या दूर हो सकती है। इसके अलावा फोन में लिक्विड मेटल हिंज टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा जो इसकी ड्यूरेबिलिटी को बेहतर बनाने के साथ-साथ शानदार डिजाइन भी देगा। टेक एक्सपर्ट्स का कहना है कि Apple अपने इस डिवाइस को प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च करेगा जिसकी सीधी टक्कर Samsung, Google और Huawei के फोल्डेबल फोन्स से होगी।

---विज्ञापन---

क्या होगा फोल्डेबल iPhone का खास फीचर?

फोल्डेबल iPhone में सबसे खास फीचर इसकी क्रीज-फ्री डिस्प्ले होगी जिससे यूजर्स को एक स्मूद और प्रीमियम विजुअल एक्सपीरियंस मिलेगा। Apple इस टेक्नोलॉजी को खास हिंज मैकेनिज्म के जरिए संभव बना सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें लिक्विड मेटल हिंज का उपयोग किया जाएगा जो इसे न सिर्फ ज्यादा मजबूत बनाएगा बल्कि डिजाइन को भी बेहतर करेगा। मौजूदा फोल्डेबल स्मार्टफोन्स में क्रीज की समस्या को पूरी तरह से हल नहीं किया जा सका है लेकिन Apple इस नए टेक्नोलॉजी से इस कमी को दूर करने का दावा कर रहा है। इसके अलावा फोन में टाइटेनियम चेसिस हो सकता है जो इसे और भी टिकाऊ बनाएगा।

कब होगा लॉन्च और कितनी होगी कीमत?

Apple के इस फोल्डेबल iPhone के 2026 के अंत तक बाजार में आने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह डिवाइस अभी न्यू प्रोडक्ट इंट्रोडक्शन (NPI) फेज में है और इसका मास प्रोडक्शन 2026 की दूसरी छमाही में शुरू हो सकता है। Apple इस फोल्डेबल डिवाइस को प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च करने वाला है जिसकी कीमत 2,000 डॉलर (करीब 1.70 लाख रुपये) से 2,500 डॉलर (करीब 2.14 लाख रुपये) के बीच हो सकती है। यह अब तक का सबसे महंगा iPhone मॉडल हो सकता है जो सैमसंग और गूगल के फोल्डेबल फोन्स से लगभग 20% ज्यादा महंगा होगा।

क्या Apple अपने फोल्डेबल iPhone के साथ नई क्रांति लाएगा?

फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की दुनिया में अभी तक Samsung, Google और Huawei जैसी कंपनियों का दबदबा रहा है। हालांकि Apple के आने से इस सेगमेंट में एक नया बदलाव देखने को मिल सकता है। Apple हमेशा अपने प्रोडक्ट्स में नए इनोवेशन के लिए जाना जाता है और अगर कंपनी अपने फोल्डेबल iPhone को वाकई में क्रीज-फ्री डिस्प्ले और मजबूत डिजाइन के साथ पेश करने में सफल रहती है तो यह बाजार में गेम-चेंजर साबित हो सकता है। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि Apple इस नई टेक्नोलॉजी को किस तरह से पेश करता है और क्या यह वाकई यूजर्स की उम्मीदों पर खरा उतर पाएगा।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Mar 31, 2025 06:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें