Apple first India store in Mumbai: आखिरकार एप्पल का पहला ऑफलाइन स्टोर भारत में खुल चुका है। ये पहला ऑफलाइन स्टोर मुंबई में खुला है। कंपनी के सीईओ टिम कुक ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में स्टोर का उद्घाटन किया है।
एप्पल के अधिकारियों ने कहा कि लोकल रिटेल की मौजूदगी से कंपनी को यहां के कंज्यूमर्स के साथ बेहतर रिलेशन बनाने में मदद मिलेगी। बता दें कि यहां करीब 100 लोगों की टीम है जो 25 भाषाएं बोल सकते हैं। एप्पल का ये स्टोर दो फ्लोर पर 20,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है।
और पढ़िए – Vivo X90 सीरीज की भारत में लॉन्चिंग डेट कंफर्म, जानें कीमत-फीचर्स
इसके बाद दिल्ली में भी स्टोर को जल्द ओपन किया जाएगा। भारत से पहले ब्रिटेन, अमेरिका, सिंगापुर और चीन जैसे देशों में आईफोन निर्माता का रिटेल आउटलेट उपलब्ध है।
#WATCH | Apple CEO Tim Cook opens the gates to India's first Apple store at Mumbai's Bandra Kurla Complex pic.twitter.com/MCMzspFrvp
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) April 18, 2023
भारत में पहले क्यों नहीं खुला कोई रिटेल स्टोर
अगर आप भी इस बात को लेकर सोच रहे हैं कि पहले एप्पल का स्टोर भारत में क्यों नहीं खुला था, तो बता दें कि विदेशी कंपनियों के लिए भारत में कुछ कानून हैं। इस कारण एप्पल अभी तक अपना रिटेल स्टोर भारत में नहीं खोल पाया था। कानून के मुताबिक भारत में प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग जरूरी थी और अब एप्पल अपने आईफोन की मैन्युफैक्चिंग करने के लिए तैयार है।
और पढ़िए – Twitter ने जारी किया नया अपडेट, कंपनी पॉलिसी का उल्लंघन करने वाले ट्वीट्स की रीच होगी कम, अलग से लेबल भी दिखेगा
कानून के तहत प्रोडक्ट्स का 30% मेड इन इंडिया होना जरूरी है। इसलिए भारत में आईफोन की मैन्युफैक्चिंग के फैसले के बाद कंपनी को स्टोर खोलने की अनुमति मिल चुकी है और वो मुंबई के बाद दिल्ली में अपना स्टोर 20 अप्रैल तक खोल देगा।