आईफोन 16 की कीमत 79,900 रुपये, आईफोन 16 प्लस की कीमत 89,900 रुपये, आईफोन 16 प्रो की कीमत 1,19,900 रुपये और आईफोन 16 प्रो मैक्स की कीमत 1,45,900 रुपये है। 20 सितंबर से एप्पल स्टोर में आईफोन सीरीज खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।
Apple Event 2024 Live Updates: मोस्ट आवेटेड एप्पल इवेंट की शुरुआत हो चुकी है। दिग्गज टेक कंपनी एप्पल की ओर से अपने मुख्यालय क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया, अमेरिका में हर साल सितंबर में किए जाने वाले इवेंट की शुरुआत कर दी गई है। आज 9 सितंबर, सोमवार को रात 10.30 बजे एप्पल का इट्स ग्लोटाइम इवेंट शुरू हो गया है। एप्पल के इट्स ग्लोटाइम इवेंट (It’s Glowtime Event) में सबसे पहले एप्पल वॉच 10 सीरीज को पेश किया गया है। इसके बाद कंपनी अपने सभी मुख्य प्रोडक्ट्स से एक-एक कर पर्दा हटा रही है। वॉच सीरीज 10 के अलावा आईफोन 16 सीरीज समेत कई अन्य खास प्रोडक्ट्स भी लॉन्च होने वाले हैं।
iPhone 16, वॉच समेत Ai का हुआ ऐलान
एप्पल के इट्स ग्लोटाइम इवेंट में जल्द ही आईफोन 16 सीरीज की घोषणा होने वाली है। इस दौरान आईफोन 16 (iPhone 16), आईफोन 16 प्लस (iPhone 16 Plus), आईफोन 16 प्रो (iPhone 16 Pro) और आईफोन 16 प्रो मैक्स ( iPhone 16 Pro Max) नामक मॉडल्स को लॉन्च किया जाएगा। इतना ही नहीं, इवेंट के दौरान और भी बहुत कुछ खास होने वाला है। कंपनी की ओर से लेटेस्ट एप्पल वॉच (Apple Watch) समेत एयरपोड्स (AirPods) को पेश किया जाएगा। आइए पल-पल की अपडेट्स लाइव ब्लॉग के माध्यम से जानते हैं।
Apple अब से ठीक एक सप्ताह बाद यानी 16 सितंबर 2024 को समर्थित iPhone मॉडल- यानी iPhone XR और नए मॉडल के लिए iOS 18 लॉन्च करेगा। कंपनी के मुताबिक, Apple इंटेलिजेंस फीचर अगले महीने से अमेरिका में शुरू किया जाएगा।
आईफोन 16 प्रो की कीमत 999 डॉलर और आईफोन 16 प्रो मैक्स की कीमत 1199 डॉलर है। दोनों मॉडल पर 1000 डॉलर्स का ऑफ दिया जाएगा। आगामी शुक्रवार को मॉडल्स प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे। जबकि, बिक्री के लिए अगले सप्ताह तक उपलब्ध कर दिए जाएंगे।
Apple की नई A18 Pro चिप में 16-कोर न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट है। CPU में 2 परफॉरमेंस कोर और 4 एफिशिएंसी कोर हैं, जिसे लेकर दावा है कि वो आईफोन 15 प्रो मॉडल को पावर देने वाले A17 Pro की तुलना में 15% तक फास्ट हैं।
आईफोन 16 प्रो मॉडल में A18 Pro चिपसेट है। बेस्ट बैटरी लाइफ से साथ पेश किया गया आईफोन 16 प्रो मॉडल नए कलर के साथ आ गया है। बड़ी स्क्रीन वाला ये मॉडल 5x Telephoto camera सपोर्ट के साथ है।
आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स लॉन्च कर दिया गया है। दोनों में आईफोन 15 प्रो मॉडल की तुलना में बड़ी स्क्रीन दी गई है। आईफोन 16 प्रो में 6.3 इंच की स्क्रीन और आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल में 6.9 इंच की स्क्रीन दी गई है।
आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस की कीमत $799 और $899 रुपये है। ये कीमत मॉडल के बेस मॉडल 128GB की है।
Apple इंटेलिजेंस अपग्रेड GenAI राइटिंग टूल के अलावा फोटो को जोड़ने, वीडियो को एडिट करने से लेकर बिना वजह की आवाजों को हटाने के लिए खास फीचर्स के साथ होगा। आईफोन 16 में एआई सपोर्ट के तहत कैमरा कंट्रोल फीचर मिला है। एआई की मदद से आप तस्वीर को सर्च कर उसकी एक खास एलब्म बना सकते हैं।
पांच नए कलर ऑप्शन्स के साथ लॉन्च हुए आईफोन 16 में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। फोन के साइड में एक्शन बटन मिलेगा। फोन के साथ नई A18 चिपसेट और नया कैमरा कंट्रोल बटन भी दिया गया है।
आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में 6.1 इंच और 6.7 इंच की स्क्रीन दी गई है।
आईफोन 16 को नए कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। पिंक, वाइट, ब्लैक, ग्रीन और पर्पल कलर में पेश किया गया है।
AirPods 4 मॉडल में कई खास फीचर्स मिलेंगे। एयरपोड्स एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन, MagSafe-कंपैटिबल चार्जिंग, Find My सपोर्ट समेत बिल्ट-इन स्पीकर शामिल है। सिंगल चार्जिंग पर आप करीब 6.5 घंटे तक की बैटरी बैकअप मिलेगा।
Apple Watch Series 10 की कीमत $399 से शुरू होती है और यह स्मार्टवॉच 20 सितंबर से खरीद के लिए उपलब्ध होगी।
नए जनरेशन के साथ एप्पल ने एयरपॉड्स की घोषणा की है। एप्पल के एयरपॉड्स 4 को ऐसे डिजाइन के साथ तैयार किया गया है जो यूजर्स के लिए कंफर्टेबल रहेगा। बेहतरीन साउंड क्वालिटी का अनुभव मिल सकेगा, जिससे कॉलिंग से लेकर म्यूजिक का मजा उठा सकेंगे।
एप्पल वॉच सीरीज 10 में वॉटर टेंपरेचर को मापने से लेकर पानी में इस्तेमाल करने योग्य फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा ट्रेकिंग के मामले में बेस्ट रहे, इस तरह से एप्पल वॉच सीरीज को तैयार किया गया है।
एप्पल वॉच सीरीज 10 को लॉन्च कर दिया गया है। एप्पल ने 3 कलर ऑप्शन्स के साथ वॉच को पेश किया गया है। स्टाइलिश डिजाइन के साथ एप्पल की नई वॉच पेश हुई है। इसमें नए हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स के अलावा फेस चेंजेस जैसे फीचर्स भी उपलब्ध हैं।
Apple Intelligence की घोषणा कर दी गई है। इसके माध्यम से आपके काफी काम आसान हो सकेंगे। खुद से इमोजी क्रिएट करने के अलावा आप इमेज मूविज से लेकर तमाम तरह की एडिटिंग कर सकेंगे।
एप्पल के वार्षिक इट्स ग्लोटाइम इवेंट की शुरुआत हो चुकी है। इवेंट की शुरुआत में लेटेस्ट एप्पल वॉच की पहली झलक को दिखा गया है।
क्यूपर्टिनो में "इट्स ग्लोटाइम" इवेंट बस कुछ ही देर में शुरू होने वाला है इससे पहले एप्पल पार्क के अंदर की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।
Apple Glowtime Event 2024 : एप्पल अपने आईफोन की नई iPhone 16 सीरीज को कुछ ही देर में लॉन्च करने वाला है। नए आईफोन के अलावा कंपनी कई और प्रोडक्ट भी लॉन्च करेगी। इसके लिए कंपनी ग्लोटाइम इवेंट आयोजित कर रही है जिसे वह अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और अपनी वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम करेगी। भारत में इस इवेंट को रात 10.30 बजे लाइव देखा जा सकेगा।
एप्पल कथित तौर पर पहली बार भारत में भी iPhone 16 और 16 Pro मॉडल्स को भारत में भी बनाएगा। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ साल में एप्पल की मेक इन इंडिया पॉलिसी काफी तेज हुई है। बता दें कि कुछ ही घंटों में एप्पल iPhone 16 सीरीज लॉन्च करने वाला है और इसके साथ कुछ और प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए जाएंगे।
एप्पल आज अपनी iPhone 16 सीरीज के साथ नई एप्पल वॉच और नए एयरपॉड भी लॉन्च करने वाला है। इस बीच सवाल उठ रहा है कि क्या कंपनी नए आईपैड भी आज लॉन्च करेगी? आपको बता दें कि नए आईपैड के लिए अभी आपको इंतजार करना पड़ सकता है। इस बात की संभावना कम ही है कि कंपनी नए आईपैड की घोषणा करे। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी नए आईपैड या आईपैड मिनी को अक्टूबर में लॉन्च कर सकती है जब नई एम-4 चिप से लैस मैक रोलआउट किए जाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एप्पल अपनी पूरी आईफोन रेंज की डिस्प्ले में बदलाव करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2025 तक एप्पल के सभी फोन्स में OLED (ऑर्गेनिक लाइट-एमिटिंग डायोड) डिस्प्ले देने लग जाएगा। बता दें कि एप्पल अभी तक अपने फोन्स में एलसीडी डिस्प्ले का इस्तेमाल करता आया है।
Apple Event 2024 Live Updates : एप्पल आज अपने स्मार्टफोन्स की नई सीरीज iPhone 16 के साथ कई प्रोडक्ट्स लॉन्च करने वाला है। लेकिन इस बीच सामने आई कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आईफोन 16 सीरीज का प्लस मॉडल एप्पल का आखिरी प्लस मॉडल हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अपनी आईफोन 17 सीरीज में एप्पल iPhone 17 Plus को iPhone 17 Slim नाम से पेश कर सकती है।
Apple Glowtime Event 2024 : आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स को एप्पल नए कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार इनमें एक 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो आईफोन 15 प्रो के 12 मेगापिक्सल के कैमरे के मुकाबले यह एक बड़ा अपग्रेड होगा। इससे फोन का कैमरा एक्सपीरिएस और बेहतर होगा।
Apple Glowtime Event 2024 : एप्पल की नई iPhone 16 सीरीज कुछ ही घंटों में लॉन्च होने वाली है। इसके साथ ही इसे लेकर कई डिटेल्स सामने आ रही हैं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि iPhone 16 Pro मॉडल को कंपनी एक स्पेशल गोल्ड टाइटेनियम ऑप्शन में भी पेश कर सकती है। दिखने में तो नई सीरीज भी पिछली जैसी ही होगी लेकिन एप्पल इस बार कई नए कलर्स में फोन लाने वाला है। iPhone 16 के प्रो मॉडल नीले की जगह गोल्ड में आ सकता है और ब्लैक, व्हाइट और नेचुरल कलर में भी मिलेगा। वहीं, प्रो मॉडल से नीचे वाले फोन येलो के साथ ग्रीन, पिंक और ब्लू के नए शेड्स में आ सकते हैं।
Apple Intelligence Update : एप्पल iPhone XR से लेकर पिछले साल आई iPhone 15 सीरीज के कई मॉडल्स को iOS 18 का अपडेट मिल सकता है। हालांकि, आने वाले एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स के लिए केवल 6 मॉडल्स ही एलिजिबल होंगे। इनमें iPhone 16 के मॉडल्स के अलावा iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max ही शामिल हैं। बता दें कि iOS 18 के बीटा वर्जन में एप्पल ने चैटजीपीटी से लैस पर्सलन असिस्टेंट सीरी, इमेज जेनरेशन टूल्स समेत नए फीचर्स की झलक दिखाई थी।
एक ओर एप्पल आज iPhone 16 सीरीज से पर्दा उठाने वाली है। लेकिन, इसी बीच चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Huawei ने उसे ट्रोल कर दिया है। हुआवे ने कहा है कि वह एप्पल के iPhone 16 की लॉन्च से पहले अपने ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन Mate XT की झलक दिखा देगी। बता दें कि Mate XT की कीमत के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन कहा जा रहा है कि 20 सितंबर से इसकी बिक्री शुरू हो सकती है। हुआवे का यह फोन अपने आप में बेहद अनोखा होगा जो 2 बार फोल्ड हो सकेगा। इसमें 2 हिंज होंगे और रिपोर्ट्स के अनुसार खुलने के बाद इसका स्क्रीन साइज 10 इंच रहेगा।
Best Features Of iPhone 16 : एप्पल अपने आईफोन की नई रेंज कुछ घंटे के अंदर लॉन्च कर देगा। इस बीच आईफोन के यूजर्स और फैंस कुछ खास फीचर्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जो अब तक आईफोन में नहीं थे लेकिन iPhone 16 सीरीज में देखने को मिलेंगे लॉन्च करेगी। इन फीचर्स में हायर रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले, फास्ट वायरलेस चार्जिंग, एक्शन बटन, एप्पल इंटेलिजेंस और नए कलर ऑप्शंस शामिल हैं।
Apple Event 2024 Live Updates : एप्पल के फैंस आज के इवेंट में नए आईफोन 16 मॉडल्स, एप्पल वॉच एक्स और नए एयरपॉड्स की लॉन्चिंग देख सकते हैं। लेकिन, कुछ प्रोडक्ट्स ऐसे भी हैं जिनके बारे में कहा तो जा रहा था कि एप्पल इन्हें आज के इवेंट में लॉन्च कर सकता है लेकिन अब माना जा रहा है कि अभी इनके लिए और इंतजार करना पड़ेगा। इनमें नई एम4 मैक सीरीज भी शामिल है। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि एप्पल इंटेलिजेंस भी शायद आज रिलीज न किया जाए। कंपनी अमेरिका में अपने एआई फीचर्स को आने वाले कुछ महीनों में रोलआउट करेगी। यूरोपियन यूजर्स के इसके लिए तब तक इंतजार करना होगा जब तक कि कंपनी वहां एक्सेस और अनुमति की बाधाएं पार नहीं कर लेती।
Apple Glowtime Event 2024 : कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आईफोन 16 एप्पल के इतिहास का सबसे विवादित फोन बन सकता है। इसके पीछे खरीद की जगहों के हिसाब से अलग-अलग वर्जन पेश करने की तैयारी को बताया जा रहा है। यानी कि अलग-अलग देशों में आईफोन 16 के अलग-अलग वर्जन पेश किए जा सकते हैं।
आईफोन 16 प्रो और मैक्स मॉडल में स्क्रीन साइज बड़ी होगी। आईफोन 16 प्रो में 6.3 इंच और आईफोन 16 प्रो मैक्स में 6.9 इंच की स्क्रीन होगी। हालांकि, आईफोन 15 प्रो में 6.1 इंच और आईफोन 15 प्रो मैक्स में 6.7 की स्क्रीन है।
iPhone 16 and 16 Plus: आगानी आईफोन 16 और प्लस मॉडल, आईफोन 15 के मॉडल की तरह सेम स्क्रीन साइज में आ सकता है। आईफोन 16 में 6.1 इंच की स्क्रीन और आईफोन 16 प्लस में 6.7 इंच की स्क्रीन डिस्प्ले होगा। आईफोन 16 सीरीज में Apple Intelligence के अलावा नई A18 चिप होगी। इस मॉडल में 6GB से 8GB तक रैम मिल सकता है।
iPhone 16 Series Sale Date: लीक्स के जरिए आईफोन 16 सीरीज के डिजाइन या कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। जबकि, सीरीज की सेल डेट भी सामने आ चुकी है। लीक्स की मानें तो 20 सितंबर 2024 से आईफोन 16 सीरीज खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि, ये तारीख स्टोर्स पर उपलब्ध होने की है और आईफोन 16 सीरीज भारत में कब से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Apple iPhone 16 Series Image: लॉन्च से कुछ घंटे पहले ही आईफोन 16 सीरीज की तस्वीरें भी लीक हो चुकी हैं, जिससे बैक और फ्रंट के डिजाइन और कलर ऑप्शन्स का पता चल रहा है।
iPhone 16 Series Colour Options: लीक्स के अनुसार आईफोन 16 सीरीज के मॉडल्स नए रंग के साथ आ सकते हैं। आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस मॉडल 5 कलर ऑप्शन्स के साथ हो सकते हैं। हल्का गुलाबी, काले, हल्के हरे, हल्के नीले और नए सफेद रंग के ऑप्शन के साथ फोन उपलब्ध हो सकते हैं।
टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ते हुए और AI के चलन को निभाते हुए एप्पल अपने इवेंट में आईफोन 16 सीरीज के साथ एप्पल इंटेलिजेंस (Apple Intelligence) फीचर्स की घोषणा करने वाला है। हालांकि, इस इवेंट में इमेज प्लेग्राउंड और जेनमोजी जैसे फीचर्स आने की उम्मीद नहीं है। एप्पल की ओर से AI प्लेटफॉर्म नई पीढ़ी के iPhones इवेंट में नए फीचर्स के साथ आने के लिए तैयार है।
iPhone 16 Series: लीक के अनुसार आईफोन 16 सीरीज के रेगुलर और प्रो मॉडल दोनों कई स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के साथ मिल सकते हैं। सीरीज में रेगुलर मॉडल 256GB और 512GB ऑप्शन्स के साथ होंगे। जबकि, प्रो मॉडल में 512GB, 1TB स्टोरेज और 1TB से ज्यादा स्टोरेज वाला ऑप्शन शामिल हो सकता है।
iPhone 16 Launch Price Leak: आईफोन 16 सीरीज की कीमत भी सामने आ गई है। लीक के मुताबिक आईफोन 16 की शुरुआत की कीमत करीब 79,900 रुपये हो सकती है। प्लस मॉडल करीब 89,900 रुपये, प्रो मॉडल करीब 1,34,900 रुपये और प्रो मैक्स मॉडल करीब 1,59,900 रुपये की कीमत के साथ हो सकता है।
Apple iPhone 16 Design: लॉन्च से पहले आईफोन 16 सीरीज की काफी कुछ डिटेल्स लीक हो रही हैं। लीक के माध्यम से डिजाइन का भी खुलासा हुआ है, जो कहीं न कहीं आईफोन के 2020 वाले मॉडल की याद दिला रहा है। लीक इमेज से आईफोन 16 का डिजाइन, आईफोन 12 की याद दिला रहा है जिसका बैक में दो रियर कैमरा है।