Apple Diwali Offers: Apple ने भारत में दिवाली 2025 के मौके पर अपने पूरे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो पर शानदार ऑफर्स लॉन्च कर दिए हैं. इस सेल में iPhone 17 Pro, Apple Watch, Macs, iPads और AirPods जैसी प्रोडक्ट्स पर नो-कॉस्ट EMI और इंस्टेंट कैशबैक मिल रहा है. इस ऑफर का फायदा सीधे Apple स्टोर या Apple की वेबसाइट से खरीदी करने पर मिलता है.
iPhone 17 और iPhone 17 Pro पर धमाकेदार छूट
iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max पर ग्राहकों को 5,000 jरुपये तक का कैशबैक और 12 महीने की नो-कॉस्ट EMI मिल रही है. इसके अलावा पुराने iPhone मॉडल जैसे iPhone 16, iPhone 16 Plus और iPhone SE 4 पर भी 4,000 रुपये तक का कैशबैक उपलब्ध है.
Mac और MacBook पर शानदार बचत
MacBook Air और MacBook Pro पर 10,000 रुपये तक का कैशबैक और Mac Mini, Mac Studio व iMac पर भी अलग-अलग कैशबैक ऑफर उपलब्ध हैं. साथ ही सभी Macs पर 12 महीने की नो-कॉस्ट EMI भी दी जा रही है. यह ऑफर उन लोगों के लिए है जो Mac खरीदने की योजना बना रहे हैं.
कम कीमत में खरीदें iPad
iPad Air 11-inch और 13-inch पर 4,000 रुपये कैशबैक, iPad Pro और iPad Mini पर 3,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. सभी iPads पर 12 महीने की नो-कॉस्ट EMI भी उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें- नहीं करना होगा इंतजार, iPhone 17 समेत प्रीमियम स्मार्टफोन्स की 10 मिनट में होगी डिलिवरी
Apple Watch पर ऑफर
Apple Watch Ultra 3 पर 6,000 रुपये कैशबैक, Apple Watch Series 11 पर 4,000 रुपये कैशबैक और Apple Watch SE 3 पर 2,000 रुपये कैशबैक मिल रहा है. इसके साथ ही 12 महीने की नो-कॉस्ट EMI भी लागू है.
AirPods और Beats पर बचत
AirPods Pro, AirPods 3 और AirPods 4 पर 1,000 तक की छूट है. AirPods Max पर 4,000 का ऑफर दिया गया है. Beats पर 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI और ₹2,000 तक का कैशबैक उपलब्ध है.
स्मार्ट बैंक ऑफर्स
American Express, Axis Bank और ICICI Bank क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर इंस्टेंट कैशबैक 10,000 तक और नो-कॉस्ट EMI का लाभ लिया जा सकता है.

कैसे करें फायदा
ऑफर्स का लाभ सीधे Apple की वेबसाइट या Apple स्टोर से खरीदारी करके उठाया जा सकता है. कोई भी प्रोडक्ट चुनें और नो-कॉस्ट EMI या इंस्टेंट कैशबैक का फायदा पाएं.
Apple के दिवाली ऑफर्स 2025 में स्मार्टफोन, वियरेबल्स, कंप्यूटर और एसेसरीज तक हर चीज पर अट्रैक्टिव डिस्काउंट है. यह सेल टेक लवर्स और गिफ्ट खरीदने वालों के लिए एकदम सही समय है.
ये भी पढ़ें- ‘Flipkart Big Billion Sale is Scam’…iPhone 16 के ऑर्डर हो रहे कैंसिल, सोशल मीडिया पर निकला लोगों का गुस्सा