iPhone 15Pro Max : एप्पल ने हाल ही में अपने Apple iPhone 15 Series को लॉन्च किया है। इसी को लेकर कंपनी के सीईओ Tim Cook ने बड़ा खुलासा किया है। Apple Insider की एक रिपोर्ट के अनुसार सीईओ से जब यह सवाल किया गया कि वह कौन-सा आईफोन मॉडल और कलर का फोन यूज कर रहें हैं?
Tim Cook बोले किसी एक कलर को चुनना बेहद कठिन रहा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीईओ टिम कुक ने जवाब देते हुए बताया कि,’ वे Apple iPhone 15 Pro Max के नेचुरल टाइटैनियम फोन को यूज कर रहे हैं। आगे सीईओ ने कहा कि iPhone 15 Series में आ रहे कलर ऑप्शन में किसी भी एक को चुनना बेहद कठिन था। उन्होंने कहा कि Apple iPhone 15 Pro Max के ब्लू, वाइट और ब्लैक कलर ने भी उनका ध्यान खींचा, लेकिन आखिरकार उन्होंने नेचुरल टाइटैनियम को चुना।
iPhone 15 Series में यह कलर ऑप्शन
यहां आपको बता दें कि कंपनी ने इसके Natural Titanium, Blue Titanium, Black Titanium और White Titanium कलर ऑप्शन पेश किए हैं। जानकारी के अनुसार Apple iPhone 15 Series इंडिया में 79,900 रुपये से शुरू होती है।
यहां करें अपने iPhone 15 प्री बुकिंग
आप एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट (Apple India) पर जाकर प्रीबुकिंग कर सकते हैं। बता दें Apple iPhone 15 सीरीज की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। आईफोन 15 (128GB) 79,900 रुपये में मिल रहा है। जबकि आईफोन 15 (512GB) की कीमतम 1,09,900 रुपये है।
अलग-अलग मॉडल की यह है कीमत
जानकारी के अनुसार आईफोन 15 प्रो (128GB) की कीमत 1,34,900 रुपये और आईफोन 15 प्रो (1TB) की कीमत 1,84,900 रुपये है। इसके अलावा आईफोन 15 प्रो मैक्स (256GB) की कीमत 1,59,900 रुपये और आईफोन 15 प्रो मैक्स (1TB) की कीमत 1,99,900 रुपये है।
Apple iPhone 15 के फीचर्स
Apple iPhone 15 के अलग-अलग मॉडल में कंपनी ने 48 MP का मेन लेंस, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, 3D वीडियो रिकॉर्ड करने का ऑप्शन, 3X टेलीफोटो लेंस, 5X का ऑप्टिकल जूम फीचर और 6.1-inch और 6.7-inch के स्क्रीन साइज जैसे धाकड़ फीचर्स दिए हैं। एप्पल लवर्स लंबे समय से इस नई सीरीज का इंतजार कर रहे थे।