---विज्ञापन---

चोर ने एक के बाद एक चार जगह की 12,33,896 रुपए की चोरी, Apple AirTag ने पकड़वा दिया

टेक कंपनियों द्वारा लॉन्च होने वाली डिवाईसेज आम आदमी के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी सिद्ध होती हैं। ऐसी ही एक घटना साउथ कैरोलिना में हुई। यहां पर Apple AirTag के जरिए पुलिस ने एक रेस्तरां चोर का पता लगाया जिसने 4 अलग-अलग जगहों पर करीब 15,000 डॉलर (लगभग 12 लाख रुपए) की चोरी की थी। […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Jul 30, 2023 12:22
Share :
Apple AirTag, Apple iphone, gadget news, gadget news in hindi,
Image Credit: Wikimedia Commons

टेक कंपनियों द्वारा लॉन्च होने वाली डिवाईसेज आम आदमी के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी सिद्ध होती हैं। ऐसी ही एक घटना साउथ कैरोलिना में हुई। यहां पर Apple AirTag के जरिए पुलिस ने एक रेस्तरां चोर का पता लगाया जिसने 4 अलग-अलग जगहों पर करीब 15,000 डॉलर (लगभग 12 लाख रुपए) की चोरी की थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस के पास चोरी की एक कंप्लेंट आई। इसमें दक्षिण कैरोलिना में स्मिथ नामक एक व्यक्ति पर स्नीकी बीगल से नकली तिजोरी चुराने का आरोप लगाया गया था। तिजोरी में एप्‍पल एयरटैग लगा हुआ था जिसकी मदद से पुलिस ने उसकी गतिविधियों को ट्रैक किया।

पुलिस की ट्रेकिंग के दौरान ही पुलिसकर्मियों ने उसकी हरकतों पर ध्यान दिया तो पता लगा कि उसने कई अन्य चोरियां भी की। स्मिथ पर चार अलग-अलग रेस्तरां से नकदी, मनी बैग और अन्य कीमती सामान चुराने का आरोप लगाया गया है। अनुमान है कि उसने कुल मिलाकर 15 से 20 हजार डॉलर की चोरी की है। रिपोर्ट में बताया गया कि स्मिथ को हिरासत में ले लिया गया था और अब वह होरी काउंटी जेल में है। उसकी सुनवाई 1 अगस्त को होनी है।

यह भी पढ़ें: Google Chat में आए नए फीचर्स, यूजर्स को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

Apple AirTag से कई अन्य वारदातों का भी हुआ खुलासा

ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब एप्पल एयरटैग ने चोरी गई प्रॉपर्टी को ट्रैक करने में मदद की हो। हाल ही एक अन्य घटना में भी एयरटैग ने चोरी की गई संपत्ति को ट्रैक करने में मदद की थी, जिसके परिणामस्वरूप चोर गिरफ्तार हुआ और उसे 15 महीने की कारावास की सजा हुई। इसके अलावा एयरटैग ने जून में 62 हजार डॉलर से ज्‍यादा की चोरी करने वालों का भंडाफोड़ करने में मदद की थी। इसी प्रकार वर्ष 2023 की शुरूआत में भी एयरटैग ने एक ऑस्ट्रेलियाई चरवाहे को बचाने में मदद की थी, जो अपने मालिक से बिछड़ गया था और तेज बहाव वाले नाले में गिर गया था।

यह भी पढ़ें: Apple से हो गई बड़ी चूक! iPhone 15 Pro सीरिज के सबसे बड़े फीचर का कर दिया खुलासा

क्या है Apple AirTag

एप्पल एयरटैग को कंपनी ने वर्ष 2021 में लॉन्च किया था। यह एक छोटा सा गोलाकार डिवाईस है जिसे किसी भी चीज पर एक लोगो की तरह आसानी से चिपकाया जा सकता है। इसके बाद उसे किसी आईफोन, आईपैड या आईबुक के साथ पेयर करके उससे कभी भी ट्रैक किया जा सकता है। इसका प्रयोग मुख्यतया चोरी या गुम हुई चीजों को ट्रैक करने के लिए किया जाता है।

First published on: Jul 30, 2023 12:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें