---विज्ञापन---

गैजेट्स

Apple AI Pin: एक ऐसा वियरेबल डिवाइस जो स्मार्टफोन को छोड़ सकता है पीछे! कैसा होगा ये नया गैजेट?

Apple एक ऐसे वियरेबल डिवाइस पर काम कर रहा है, जिसमें न स्क्रीन होगी और न ही फोन जैसा इंटरफेस. AI Pin नाम का यह गैजेट आवाज और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दम पर काम करेगा और 2027 तक टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करने का तरीका पूरी तरह बदल सकता है.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Jan 27, 2026 13:45
Apple AI Pin
जल्द आ रहा Apple का AI Pin. (Reference Photo By AI)

Apple AI Pin: Apple एक बार फिर टेक्नोलॉजी की दुनिया में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी एक नया वियरेबल डिवाइस विकसित कर रही है, जिसे फिलहाल AI Pin कहा जा रहा है. कहा जा रहा है कि यह डिवाइस 2027 तक लॉन्च हो सकता है और इसका मकसद सिर्फ नया गैजेट बनना नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी से हमारे जुड़ने का तरीका ही बदल देना है. स्क्रीन पर निर्भरता खत्म करना, AI के जरिए बातचीत को आसान बनाना और रोजमर्रा की जिंदगी में टेक्नोलॉजी को और नैचुरल बनाना- AI Pin की सोच यहीं से शुरू होती है.

AI Pin को क्या बनाता है खास

AI Pin की सबसे बड़ी खासियत इसका स्क्रीनलेस डिजाइन है. यानी इसमें न तो कोई डिस्प्ले होगा और न ही टचस्क्रीन. इसके बजाय, यह डिवाइस पूरी तरह AI आधारित इंटरैक्शन पर काम करेगा. यूजर वॉइस कमांड, कॉन्टेक्स्ट और आसपास के माहौल के हिसाब से इससे बातचीत कर पाएंगे. Apple का मानना है कि स्क्रीन हटाकर टेक्नोलॉजी को इंसान के और करीब लाया जा सकता है, ताकि उसका इस्तेमाल ज्यादा सहज और स्वाभाविक लगे.

---विज्ञापन---
Photo-AI

प्रीमियम डिजाइन और कॉम्पैक्ट बॉडी

डिजाइन की बात करें तो AI Pin आकार में AirTag से थोड़ा मोटा बताया जा रहा है. इसे एल्यूमिनियम और ग्लास से बनाया जाएगा, जिससे यह मजबूत होने के साथ-साथ प्रीमियम भी लगे. Apple के मिनिमलिस्ट स्टाइल की झलक इसमें साफ दिखाई देती है. इसमें एक सिंगल फिजिकल बटन होगा, जिससे जरूरी काम आसानी से किए जा सकें. चार्जिंग सिस्टम भी ऐसा होगा कि डिवाइस का लुक खराब न हो. इसे कपड़ों पर क्लिप किया जा सकेगा या फिर पॉकेट में रखा जा सकेगा, यानी इस्तेमाल में पूरी तरह प्रैक्टिकल.

Photo-AI

नए जमाने के फीचर्स और कैपेसिटी

AI Pin सिर्फ डिजाइन में ही नहीं, फीचर्स के मामले में भी काफी आगे बताया जा रहा है. इसमें दो फ्रंट कैमरे हो सकते हैं- एक नॉर्मल और एक वाइड-एंगल. इनकी मदद से रियल-टाइम विजुअल AI फीचर्स मिल सकते हैं, जैसे ऑब्जेक्ट रिकग्निशन, आसपास की चीजों को समझना और ऑगमेंटेड रियलिटी एक्सपीरियंस.
इसके अलावा, डिवाइस में इन-बिल्ट स्पीकर और तीन माइक्रोफोन होने की उम्मीद है, जिससे वॉइस कमांड, ऑडियो आउटपुट और साउंड कैप्चर बेहतर तरीके से हो सके. स्क्रीन न होने के बावजूद, AI आधारित रिस्पॉन्स इसे इस्तेमाल करने में बिल्कुल नया अनुभव दे सकते हैं.

---विज्ञापन---

AI इंटीग्रेशन- ज्यादा स्मार्ट, ज्यादा बातचीत

AI Pin का असली दम इसके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम में होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple Siri को और ताकतवर बनाने के लिए Google के Gemini मॉडल के साथ साझेदारी कर सकता है. इससे Siri सिर्फ कमांड फॉलो करने वाला असिस्टेंट नहीं रहेगा, बल्कि एक तरह का स्मार्ट चैटबॉट बन सकता है, जो जटिल सवालों को समझे और संदर्भ के हिसाब से जवाब दे. नेचुरल लैंग्वेज और कॉन्टेक्स्ट को समझने की क्षमता के चलते AI Pin रोजमर्रा के काम जैसे रिमाइंडर, सवाल-जवाब या रियल-टाइम मदद को काफी आसान बना सकता है.

क्या स्मार्टफोन की जरूरत होगी कम?

AI Pin को देखकर यही सवाल उठता है कि क्या भविष्य में स्मार्टफोन की जरूरत कम हो जाएगी? फिलहाल यह कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन इतना तय है कि Apple इस डिवाइस के जरिए टेक्नोलॉजी के साथ हमारे रिश्ते को नया आकार देना चाहता है. अगर AI Pin अपने वादों पर खरा उतरता है, तो यह स्मार्टफोन का रिप्लेसमेंट नहीं सही, लेकिन एक मजबूत विकल्प जरूर बन सकता है.

ये भी पढ़ें- चुटकियों में मिलेगा खोया वॉलेट और चाबी! Apple का नया AirTag भारत में लॉन्च, अब और दूर से देगा सिग्नल

First published on: Jan 27, 2026 01:45 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.