Amazon Targets Social Media Influencers: अमेजन इन दिनों यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रोडक्ट्स का रिव्यू करने वाले इन्फ्लुएंसर्स को टारगेट कर रहा है और उनसे कई तरह के सवाल-जवाब पूछ रहा है। बताया जा रहा है कि ये कदम ई-कॉमर्स दिग्गज पेड रिव्यू को रोकने के लिए उठा रहा है, जिनका इस्तेमाल ट्रेडर कॉम्पिटिटिव एडवांटेज पाने के लिए कर रहे हैं।
ब्लूमबर्ग ने एक रिपोर्ट में बताया है कि अमेजन ने एक रिव्यूअर को Questionnaire भेजी है जिसमें उनकी एक्टिविटीज और वेंडर्स के साथ उनके रिलेशन्स के बारे में जानकारी मांगी गई है। इन्फ्लुएंसर्स से इसमें ये भी पूछा गया है कि क्या उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर किसी प्रोडक्ट के वीडियो पोस्ट किए हैं।
FTC भी लाया था ये नियम
अमेजन का ये कैंपेन फेडरल ट्रेड कमीशन यानी FTC के हालिया कदम जैसा लग रहा है। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि अगस्त 2023 में FTC ने एक नया नियम लागू किया है, जो किसी प्रोडक्ट को पेड रिव्यू करने से बैन करता है और नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना लगाने का प्रावधान है।
Amazon का बड़ा दावा…
अमेजन ने यह भी बताया है कि वह फेक और पेड रिव्यू के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। कंपनी ने पिछले साल 250 मिलियन यानी 25 करोड़ से ज्यादा सस्पीशियस रिव्यू रोकने का बड़ा दावा किया है। कंपनी का कहना है कि उनके पास पेड रिव्यू का पता लगाने के लिए ऑटोमेटेड सिस्टम और इन्वेस्टिगेटर्स की एक पूरी टीम है। हालांकि, यह अभी तक सामने नहीं आया है कि Amazon किन इन्फ्लुएंसर्स को ये प्रश्नावली भेज रहा है और वह इन सवालों के जवाब का किस तरह इस्तेमाल करेगा।
ये भी पढ़ें : अरे दादा! Google ने कर दिया खेल…AI में लाया तगड़ा अपडेट; देखता रह गया Microsoft और OpenAI
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स पर कंपनी की नजर
कहा जा रहा है कि ये पहली बार है जब कंपनी ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को सीधे ऐसे सवाल पूछे हैं। ऐसे में अब विक्रेताओं को इन्फ्लुएंसर्स के साथ काम करते टाइम ज्यादा सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि गलत इन्फ्लुएंसर्स सेलेक्ट करने पर भी विक्रेताओं का अकाउंट ससपेंड किया जा सकता है। सेल में दिनों में बिक्री को बढ़ाने के लिए सबसे ज्यादा पेड रिव्यू किए जाते हैं। इसी को रोकने के लिए अब अमेजन कड़े कदम उठा रहा है।