---विज्ञापन---

Smartphone, TV समेत कई प्रोडक्ट मिलेंगे सस्ते में, यहां शुरू हो रही है बड़ी सेल

Amazon Prime Day 2024 Sale Date: अमेज़न पर जल्द ही एक और बड़ी सेल शुरू होने जा रही है जिसमें आपको कई प्रोडक्ट्स काफी सस्ते में मिलेंगे। कंपनी ने सेल की डेट अनाउंस कर दी है। चलिए इसके बारे में जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jul 2, 2024 14:40
Share :
Amazon Prime Day 2024 Sale Date

Amazon Prime Day 2024 Sale Date: अमेजन प्राइम डे के 8वें एडिशन की कंपनी ने ऑफिशियल तोर पर घोषणा कर दी है। ग्राहकों को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर स्मार्टफोन, टीवी समेत कई प्रोडक्ट्स इस दौरान काफी सस्ते में मिलेंगे। इस सेल में प्राइम मेंबर्स को शानदार डील्स, बड़ी छूट और लेटेस्ट लॉन्च हुए प्रोडक्ट भी सबसे पहले मिलेंगे। इस इवेंट के दौरान, मेंबर टॉप ग्लोबल ब्रांड्स, भारतीय ब्रांड्स और लोकल ब्रांड्स पर बड़ी छूट ले सकते हैं। इंटेल, सैमसंग, वनप्लस सहित 450 से ज्यादा ब्रांड नए लॉन्च के साथ-साथ हजारों प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर देंगे।

कब शुरू होगी Amazon Prime Days सेल?

Amazon Prime Days सेल इस बार 20 जुलाई को शुरू होगी और 21 जुलाई को 11:59 बजे खत्म होगी। ई-कॉमर्स का दावा है कि इस सेल में कई डिवाइस पर शानदार छूट, बैंक ऑफर मिलेंगी।

Amazon Prime Day 2024 ऑफर

ग्राहक अपने ICICI और SBI क्रेडिट और डेबिट कार्ड का यूज करने पर सेल के दौरान 10 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। हालांकि, कंपनी ने अभी डील्स कंफर्म नहीं की हैं, लेकिन अमेजन ने कहा है कि प्राइम डे में सबसे कम प्राइस देखने को मिलेगा, जिसमें इको स्मार्ट स्पीकर और फायर टीवी स्टिक पर 55 प्रतिशत तक की छूट शामिल होगी।

Amazon Prime Day 2024 Sale Date

ये भी पढ़ें : Airtel Recharge Plans: Jio के बाद एयरटेल के भी महंगे हुए प्लान्स, लिस्ट में चेक करें कौन-सा रिचार्ज प्लान हुआ महंगा?

हर किसी को मिलेगा 5% इंस्टेंट डिस्काउंट

इसके अलावा, Amazon Pay ICICI बैंक कार्ड 5 परसेंट एक्स्ट्रा छूट ऑफर कर सकता है। प्राइम डे 2024 के दौरान सभी ग्राहकों को खरीदारी पर एक्स्ट्रा 5 परसेंट इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इन शॉपिंग बेनिफिट्स के अलावा, कंपनी ट्रेवल बुकिंग, बिल पेमेंट और अन्य Amazon खरीदारी के लिए गिफ्ट भी देगी। प्राइम यूजर्स Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए साइन अप कर सकते हैं और 2,500 रुपये तक वेलकम बोनस, 300 रुपये कैशबैक + 2,200 रुपये के गिफ्ट कार्ड ले सकते हैं।

ये कंपनियां लॉन्च करेंगी नए प्रोडक्ट्स

अमेजन सेल के दौरान इंटेल, सैमसंग, वनप्लस, ऑनर, iQOO, बजाज, अगारो, इकोवैक्स, लावा, क्रॉम्पटन, सोनी, मोटोरोला, बोट, वीयू, फायरबोल्ट, एचपी, आसुस, टाइटन, हिसेंस, ट्राइडेंट, एसर, लेनोवो, अमेरिकन टूरिस्टर, प्लांटेक्स, वनप्लस, एथोस ग्रुप, वोल्टास, फॉसिल समेत कई कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करेंगी।

First published on: Jul 02, 2024 02:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें