---विज्ञापन---

गैजेट्स

WhatsApp पर फैल रहे Amazon-Flipkart के फेक ऑफर्स, फ्रॉड से ऐसे बचे

त्योहार के मौसम में लोग अच्छे डिस्काउंट्स की जल्दी में रहते हैं और इसी का फायदा ठग उठाते हैं। याद रखें सही डील्स सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट्स और ऐप्स पर मिलेंगी। इसलिए किसी भी लिंक या स्क्रीनशॉट पर भरोसा करने से पहले दो बार सोचें और अपनी गाढ़ी कमाई को सुरक्षित रखें।

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Sep 20, 2025 16:29
SCAM
News 24 GFX

Amazon-Flipkart Fake Offers Scam: दिवाली का त्योहार आते ही लोग Amazon Great Indian Festival Sale और Flipkart Big Billion Days Sale का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस बार भी लाखों लोग बढ़िया डिस्काउंट्स और ऑफर्स की लिस्ट बना रहे हैं। लेकिन जहां एक तरफ कंपनियां धमाकेदार डील्स लाने की तैयारी कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ साइबर ठग भी पूरी तरह एक्टिव हो गए हैं।

WhatsApp पर वायरल हो रहे फेक लिंक

इन दिनों लोगों के पास WhatsApp और सोशल मीडिया पर ऐसे स्क्रीनशॉट्स और लिंक भेजे जा रहे हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि 40-50 हजार का फोन सिर्फ 1 रुपये या कुछ सौ रुपये में मिल रहा है। कई लोग बिना सोचे-समझे इन लिंक्स पर क्लिक भी कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

AI से बन रहे नकली स्क्रीनशॉट्स

अब AI की मदद से ठग ऐसे फेक वेबसाइट और स्क्रीनशॉट बना रहे हैं जो बिल्कुल Amazon और Flipkart जैसे दिखते हैं। यही वजह है कि असली और नकली वेबसाइट में फर्क करना मुश्किल हो गया है।

कैसे होता है फ्रॉड?

जब आप इन लिंक्स पर क्लिक करते हैं तो बिल्कुल असली जैसा सेल पेज खुलता है। डिस्काउंट देखकर लोग ऑर्डर और पेमेंट तक कर देते हैं। लेकिन जैसे ही पेमेंट होता है, उसके बाद समझ आता है कि आपके साथ धोखाधड़ी हो गई है और पैसा सीधा ठगों की जेब में चला गया है।

---विज्ञापन---

कैसे करें बचाव?

  • किसी भी फॉरवर्डेड मैसेज या लिंक पर भरोसा न करें।
  • अगर ऑफर सच होने के लिए बहुत अच्छा लग रहा है, तो वह असली नहीं होगा।
  • ऑफर देखने के लिए हमेशा खुद से Amazon या Flipkart की ऑफिशियल ऐप/वेबसाइट खोलें।
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऑफर्स से दूर रहें।

    त्योहार के मौसम में लोग अच्छे डिस्काउंट्स की जल्दी में रहते हैं और इसी का फायदा ठग उठाते हैं। याद रखें सही डील्स सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट्स और ऐप्स पर मिलेंगी। इसलिए किसी भी लिंक या स्क्रीनशॉट पर भरोसा करने से पहले दो बार सोचें और अपनी गाढ़ी कमाई को सुरक्षित रखें।

    ये भी पढ़ें- नहीं करना होगा इंतजार, iPhone 17 समेत प्रीमियम स्मार्टफोन्स की 10 मिनट में होगी डिलिवरी

    First published on: Sep 20, 2025 04:29 PM

    संबंधित खबरें

    Leave a Reply

    You must be logged in to post a comment.