---विज्ञापन---

Airtel का डेटा धमाका! हर दिन 3GB और 22+ ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन, जानिए कीमत

Airtel Plans: एयरटेल के नए प्लान्स में हर दिन 3GB डेटा, अनलिमिटेड 5G और 22 से ज्यादा फ्री OTT ऐप्स मिल रहे हैं! अब आप बिना रुके मूवीज, गाने और वेब सीरीज का मजा ले सकते हैं। जानिए कौन से हैं ये धांसू प्लान।

Edited By : Devansh Shankhdhar | Updated: Aug 20, 2024 15:56
Share :
Airtel Plans

Airtel Plans: एयरटेल ने अपने ग्राहकों को दमदार ऑफर दे दिया है! अब आपको हर दिन 3GB डेटा मिलेगा और वो भी कम कीमत में। और अगर आपके इलाके में 5G आ गया है तो आपको अनलिमिटेड 5G डेटा का भी जमकर मजा मिलेगा। मगर ये तो हुई डेटा की बात, अब आती है मनोरंजन की बात। एयरटेल ने अपने प्लान्स में 22 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स भी फ्री दे रखे हैं। यानी अब आप बिना किसी टेंशन के मूवीज, वेब सीरीज और बहुत कुछ देख सकते हैं।

यह भी पढ़े: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, दिल्ली से आगरा जाने वाली Intercity Express तीन नए स्टेशन पर रुकेगी

---विज्ञापन---

कौन से हैं ये धांसू प्लान?

एयरटेल का ₹409 वाला प्लान

एयरटेल का ₹409 वाला प्लान 28 दिनों के लिए वैलिड है और इसमें निम्नलिखित सुविधाएं शामिल हैं:

  • डेटा: प्रतिदिन 2.5GB डेटा
  • 5G डेटा: जहां 5G नेटवर्क उपलब्ध हो, वहां अनलिमिटेड 5G डेटा
  • अन्य सुविधाएं: 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग
  • ओटीटी ऐप्स: एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले प्रीमियम के तहत 22 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन
    इस प्लान के साथ, यूजर्स को बेहतरीन डेटा कनेक्टिविटी और मनोरंजन का एक्सपेरिएंस मिलेगा।

Airtel का ₹449 वाला प्लान

एयरटेल का ₹449 वाला प्लान भी 28 दिनों के लिए वैलिड है और इसमें शामिल हैं:

---विज्ञापन---
  • डेटा: प्रतिदिन 3GB डेटा
  • 5G डेटा: जहां 5G नेटवर्क उपलब्ध हो, वहां अनलिमिटेड 5G डेटा
  • अन्य सुविधाएं: देशभर के सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 मुफ्त एसएमएस
  • ओटीटी ऐप्स: एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले प्रीमियम के तहत 22 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन यह प्लान स्पेशलय उन यूजर्स के लिए है जो ज्यादा डेटा और फ्री एंटरटेनमेंट के साथ बेहतर कनेक्टिविटी की तलाश में हैं।

यह भी पढ़े: Vivo T3 Pro 5G: बैटरी दौड़ेगी दिन-रात, अंधेरे में भी लेगा DSLR जैसी तस्वीरें; कर लो इस तारीख तक इंतजार

एयरटेल का 979 रुपये वाला प्लान

यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में प्रतिदिन 2GB डेटा और अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलता है। इसके अलावा 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग शामिल है। Airtel Xstream Play Premium के तहत 22 से अधिक ओटीटी ऐप्स का मुफ्त एक्सेस भी उपलब्ध है।

Airtel Plans: अब क्या करें?

तो अगर आप भी ढेर सारा डेटा, तेज इंटरनेट और मनोरंजन चाहते हैं तो आज ही एयरटेल का ये धांसू प्लान ले लें। आप इसे अपने नजदीकी एयरटेल स्टोर या फिर ऑनलाइन रिचार्ज करके एक्टिवेट कर सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Devansh Shankhdhar

First published on: Aug 20, 2024 03:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें