Airtel Plan Price Hike: देश की दूसरी प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपना सबसे सस्ता प्लान अब महंगा कर दिया है। साल की शुरुआत में कंपनी ने उत्तर प्रदेश पश्चिम, बिहार, कर्नाटक,आंध्र प्रदेश समेत 7 सर्किलों में अपने किफायती प्लान के दाम बढ़ाए थे।
वहीं, अब कंपनी ने महाराष्ट्र और केरल सर्किल में भी बेस रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ा दी है। ऐसे में महाराष्ट्र और केरल में रहने वाले ग्राहकों के लिए एयरटेल (Airtel Plan Price Hike in India) का सबसे सस्ता बेस प्लान अब महंगा हो गया है।
और पढ़िए –Lenovo का धांसू डुअल स्क्रीन लैपटॉप लॉन्च, डिजाइन ही नहीं कीमत जानकर भी उड़ जाएंगे होश!
एयरटेल की ओर से 99 रुपये वाले बेस प्लान को अब 155 रुपये का कर दिया गया है। इसलिए अब एयरटेल यूजर्स के लिए 99 रुपये के प्लान की कीमत 155 रुपये पड़ेगी।
99 रुपये का प्लान पूरी तरह होगा बंद
आपको जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल 2022 नवंबर से एयरटेल ने 99 रुपये के प्लान को बंद करना शुरू किया है। कंपनी ने सबसे पहले हरियाणा और ओडिशा में 99 का प्लान बंद करके 155 का किया। इसके बाद जनवरी 2023 में उत्तर प्रदेश पश्चिम, बिहार, कर्नाटक,आंध्र प्रदेश समेत 7 सर्किलों में प्लान को 99 रुपये से 155 रुपये का किया।
धीरे-धीरे एयरटेल अपने 99 प्लान को बंद करके 155 रुपये के प्लान में बदल रहा है। ऐसे में 155 रुपये में एयरटेल का नया एंट्री लेवल प्लान लिस्ट में शामिल हो गया है।
Airtel Rs 155 Plan Benefits
एयरटेल के 155 रुपये वाले प्लान में 24 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा 300 SMS और 1GB डेटा की सुविधा भी शामिल है। इतना ही नहीं प्लान में मुफ्त Wynk Music और हेलोट्यून्स का एक्सट्रा बेनिफिट भी शामिल है।
बता दें कि एयरटेल का एंट्री लेवल प्लान उन ग्राहकों के लिए महंगा हो गया है जो सिम को केवल एक्टिव रखने के लिए रिचार्ज कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि आने वाले समय में एयरटेल पूरे देश में अपना 99 का प्लान 155 रुपये का कर देगा। इसके अलावा जियो भी अपने प्लानों की कीमत में 10 प्रतिशत तक बढ़ोतरी कर सकती है।