---विज्ञापन---

गैजेट्स

नया WiFi लेने वालों की लगी लॉटरी, Airtel दे रहा है 1000 का फायदा, जानें ऑफर की हर डिटेल

घर या ऑफिस के लिए नया ब्रॉडबैंड लेने का प्लान है? Airtel नए ग्राहकों को ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर 1,000 रुपये तक का फायदा दे रही है. बस 1,500 रुपये एडवांस देने होंगे और बाद में कैशबैक के रूप में रकम वापस मिलेगी.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Jan 5, 2026 11:32
Airtel
नया Broadband लेने वालों के लिए Airtel का बड़ा तोहफा.

Airtel Broadband Offer: अगर आप अपने घर या ऑफिस के लिए नया ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने की सोच रहे हैं, तो Airtel की यह डील आपके काफी काम आ सकती है. देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel नए ब्रॉडबैंड कस्टमर्स को सीधे तौर पर 1,000 रुपये तक का फायदा दे रही है. इस ऑफर के तहत न सिर्फ इंस्टॉलेशन आसान है, बल्कि कुल खर्च भी पहले के मुकाबले कम हो जाता है.

कहां से खरीद सकते हैं Airtel Broadband

Airtel का ब्रॉडबैंड कनेक्शन आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या Airtel Thanks ऐप के जरिए ले सकते हैं. फिलहाल Airtel देशभर में फाइबर और एयरफाइबर, दोनों तरह के ब्रॉडबैंड कनेक्शन उपलब्ध करा रही है. वेबसाइट पर मौजूद वाई-फाई प्लान्स देखकर आप आसानी से अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से सही स्पीड वाला प्लान चुन सकते हैं.

---विज्ञापन---

अब कितने रुपये देने होंगे

टेलीटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, इस ऑफर के तहत नए Airtel ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए आपको GST सहित 1,500 रुपये देने होंगे. हालांकि यह रकम कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं है, बल्कि एक तरह की एडवांस पेमेंट है, जिसे आपके आने वाले ब्रॉडबैंड बिलों में एडजस्ट कर दिया जाएगा.

---विज्ञापन---

1000 रुपये का डिस्काउंट कैसे मिलेगा

अब सवाल उठता है कि 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा कैसे. दरअसल, जब आपके दिए गए 1,500 रुपये का एडवांस आपके बिलों में एडजस्ट होकर खत्म हो जाएगा, तब Airtel आपके अकाउंट में 1,000 रुपये का कैशबैक क्रेडिट करेगा. यह कैशबैक एक साथ नहीं, बल्कि 10 अलग-अलग वाउचर के रूप में मिलेगा, जो अगले 10 ब्रॉडबैंड बिलों पर लागू होंगे.

हार्डवेयर और इंस्टॉलेशन चार्ज का हिसाब

इस 1,500 रुपये की रकम में ब्रॉडबैंड से जुड़ा हार्डवेयर और इंस्टॉलेशन चार्ज दोनों शामिल हैं. Airtel कनेक्शन लेते समय ग्राहकों को जरूरी सभी चीजें देती है, जिसमें इंटरनेट राउटर भी शामिल होता है. हालांकि यह राउटर आपका निजी नहीं होता.

कनेक्शन बंद करने पर क्या होगा

अगर भविष्य में आप Airtel ब्रॉडबैंड कनेक्शन बंद करते हैं, तो कंपनी आपसे दिया गया राउटर वापस ले लेगी. इसलिए इसे खरीदारी न समझें, बल्कि इस्तेमाल के लिए दिया गया डिवाइस मानें.

किस प्लान पर चार्ज माफ होता है

ध्यान रखने वाली बात यह है कि इंस्टॉलेशन और हार्डवेयर चार्ज तभी माफ किए जाते हैं, जब आप मंथली प्लान से ऊपर का कोई लॉन्ग-टर्म या हाई-वैल्यू प्लान चुनते हैं. ऐसे में आपको इस ऑफर का पूरा फायदा मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- UPI पेमेंट कर रहे? ये आसान स्टेप्स आपके पैसों को सुरक्षित रखने में कर सकते हैं मदद 

First published on: Jan 05, 2026 11:32 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.