Airtel 5G India: देश में 5जी सर्विस को शुरू कर दिया गया है। इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 में 5G सेवा को लॉन्च किया गया है। इस दौरान रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने भी अपनी 5जी सर्विस का ऐलान कर दिया है। कंपनी का कहना है कि वो देश के प्रमुख शहरों में 5जी सर्विस को शुरू करेंगे।
जियो के साथ ही भारतीय एयरटेल ने भी 5जी (Bharti Airtel 5G) नेटवर्क सर्विस का ऐलान किया। कंपनी ने इस नेटवर्क को स्मार्ट फार्मिंग (Airtel introduce 5G Smart Farming) के तहत पेश किया है। आइए जानते हैं कि एयरटेल अपनी 5जी सर्विस को किन-किन शहरों में सबसे पहले शुरू करेगी।
अभी पढ़ें – Upcoming Smartphones: बाजार में आते ही छा जाएंगे ये धाकड़ स्मार्टफोन, गूगल और शाओमी के फोन भी शामिल
इन शहरों में शुरू होगी एयरटेल की 5जी सेवा
भारतीय एयरटेल ने 5जी सेवा की शुरुआत को लेकर कहा कि वो इसे सबसे पहले 8 शहरों में शरू करेंगे। दिल्ली, वाराणसी, बेंगलुरू, मुंबई जैसे आठ प्रमुख शहरों में 5जी सेवा शुरू होगी। इसके बारे में कंपनी के चेयरमैन सुनिल मित्तल ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 में जानकारी दी है।
सुनिल मित्तल ने शहरों का नाम बताया के बाद बताया कि एयरटेल 5जी को देश के लगभग सभी शहरों में मार्च 2023 तक पहुंचाया जाएगा, जबकि साल 2024 के मार्च तक पूरे देश में एयरटेल की 5जी सर्विस पहुंच जाएगी। बता दें कि पीएम मोदी की ओर से 5जी सर्विस को 13 शहरों में सबसे पहले शुरू करने का ऐलान किया गया है।
देश में 13 शहरों में शुरू होगी 5जी सर्विस
- दिल्ली
- बेंगलुरु
- वाराणसी
- अहमदाबाद
- गांधी नगर
- गुरुग्राम
- चंडीगढ़
- चेन्नई
- हैदराबाद
- जामनगर
- कोलकाता
- लखनऊ
- पुणे
स्पेक्ट्रम खरीदारी के मामले में दूसरे नंबर पर है एयरटेल
भारती एयरटेल (Bharti Airtel) स्पेक्ट्रम खरीदारी की होड़ में दूसरे नंबर पर है। भारती एयरटेल ने 19,867Mhz स्पेक्ट्रम की खरीदारी की है। बता दें कि देश में पहली बार 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी 26 जुलाई 2022 को शुरू हुई थी जो एक अगस्त 2022 को समाप्त हुई थी।
अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
(Tramadol)
Edited By
Edited By