AI Tools: दुनियाभर के कई देशों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई के बारे में काफी जानकारी है। हालांकि, भारतीय लोगों के बीच ये थोड़ा नया विषय है। ऐसे में एआई का यूज करने का सही तरीका उतना ज्यादा आसान नहीं है।
पिछले काफी समय से एआई और उसके द्वारा किए जाने वाले काम सुर्खियों में है, लेकिन लोगों के बीच इसे लेकर अभी ये ही सवाल है कि आखिर एआई है क्या? आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स का यूज करके कैसे बड़े-बड़े कामों को आसानी से किया जा सकता है? अगर आप भी ये जानना चाहते हैं कि एआई के जरिए किन कामों को मिनटों में किया जा सकता है, तो आइए जानते हैं।
फोटो एडिटिंग
फोटो एडिट करने के लिए अक्सर लोग एडिटर्स का इस्तेमाल करते थे लेकिन एआई के जरिए इसे करना आसान हो सकता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स के यूज से फोटो एडिट हो सकती है। मार्केट में ये ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है। इन टूल्स से आप अपनी फोटो को खुद बेहतर तरीके से बना सकते हैं।
कंटेंट राइटिंग
फोटो एडिट के अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स के जरिए कंटेंट राइटिंग को भी आसान किया गया है। इसके जरिए आप मिनटों में किसी भी टॉपिक पर कंटेंट को मिनटों में करवा सकते हैं। मार्केट में ऑनलाइन और ऑफलाइन कंटेंट राइटिंग एआई टूल्स मौजूद है जो आपके काम को आसान कर सकता है। इसके जरिए प्रोजेक्ट, असाइनमेंट या अन्य तरह के कंटेंट को आसानी से किया जा सकेगा।
एआई एंकर
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से इंसानों की नकल करते हुए AI एंकर भी तैयार कर लिए हैं जिनका यूज आप वीडियो बनाने के लिए कर सकते हैं। इसके जरिए किसी वीडियो प्रोजेक्ट को भी किया जा सकता है। कई कंपनियां वर्चुअल एंकर का यूज कर रही है।
वीडियो एडिटिंग और डाटा एनालिसिस
वीडियो एडिटिंग के लिए भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके जरिए बड़ी-बड़ी वीडियो एडिटिंग काफी आसानी से हो सकती है। इसके अलावा आप डाटा एनालिसिस का काम भी आसानी से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स के जरिए कर सकते हैं।