---विज्ञापन---

AI नहीं है हर किसी के लिए फायदे का सौदा! जा सकती हैं नौकरियां, जानें किन 10 सेक्टर पर है खतरा?

AI Job Future 2023: पिछले काफी समय से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सुर्खियां बटौर रहा है। ये कई सारे लोगों के लिए मददगार साबित हो रहा है तो कुछ के लिए नौकरी छीन ने का हथियार बन चुका है। एक रिपोर्ट के मुताबिक AI के वजह धीरे-धीरे नौकरियां छीनी जा रही है। रिपोर्ट में सामने आया […]

Edited By : Simran Singh | Updated: May 4, 2023 12:00
Share :
jobs, ai jobs, automation jobs, jobs in 2023, jobs at risk due to ai,

AI Job Future 2023: पिछले काफी समय से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सुर्खियां बटौर रहा है। ये कई सारे लोगों के लिए मददगार साबित हो रहा है तो कुछ के लिए नौकरी छीन ने का हथियार बन चुका है। एक रिपोर्ट के मुताबिक AI के वजह धीरे-धीरे नौकरियां छीनी जा रही है। रिपोर्ट में सामने आया है कि AI और दूसरे टेक्नोलॉजी बैंक टेलर, डेटा एंट्री क्लर्क, कैशिर जैसी नौकरियों के लिए खतरा है।

ऐसा रहा तो आने वाले 5 सालों में इन नौकरियों को अनुपलब्ध बना दिया जा सकता है। टेस्ट करने पर रिपोर्ट में बताया गया है कि 803 कंपनियां है जो AI, बड़े डेटा और क्लाउड कंप्यूटिंग जैसी तकनीक को अपनाने की योजना बना रही है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

---विज्ञापन---

दरअसल, वर्ल्ड इकॉनॉमिक फॉरम (World Economic Forum) ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक बैंकिंग सेक्टर पर एआई तकनीक से नौकरियों पर बुरा असर पड़ सकता है। ऑनलाइन बैंकिंग की दुनिया में कई शारीरिक बैंक शाखाओं पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

बताया जा रहा है कि दुनिया में ऑनलाइन बैंकिंग के प्रसिद्ध होने के बाद से कई शारीरिक बैंक शाखाओं पर बुरा प्रभाव पड़ा है और वो कोई यूज नहीं करते हैं। ऐसे में बैंकों के बंद होने की भी स्थिति उत्पन्न हुई है। इससे बैंक टेलर और इससे जुड़ी क्लर्क नौकरियां भी खतरे में हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ऐसी नौकरियों में करीब 40 फीसदी तक की कमी भी देखी जा सकती है।

---विज्ञापन---

रिपोर्ट में बताया गया है कि वेतन के ज्यादा नुकसान के लिहाज से सबसे ज्यादा बुरी हालत में डेटा क्लर्क्स हैं, जिन्हें 5 सालों में 8 मिलियन जॉब का नुकसान होने की संभावना है। आने वाले 5 सालों में 40 प्रतिशत से ज्यादा वृद्धि होने की उम्मीद है। AI और मशीन लर्निंग विशेषज्ञ में भी नौकरी की खास वृद्धि नहीं देखी जा सकती है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: May 04, 2023 11:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें