---विज्ञापन---

गैजेट्स

AC चलाते समय रखें इन 3 बातों का ख्याल, बिजली की खपत होगी कम

AC using Tips: एयर कंडीशनर चलाते समय कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो हो सकता है कि आपके बिजली की खपत भी कम हो सके, आइए जानते हैं किन बातों का ध्यान रखकर बिजली बिल एसी चलाने के बाद भी कम आ सकता है?

Author Edited By : Simran Singh Updated: May 24, 2025 14:04
How to increase cooling of AC by remote| How to use AC temperature| How to use Air conditioner remote| How to use air conditioner in car| How to increase AC cooling in room| How to use AC at night| How to use air conditioner in summer| How to use air conditioner for heating|
AC Using Tips: ऐसे आएगा कम बिजली बिल

AC using Tips: गर्मी के मौसम की शुरुआत के साथ पंखे, कूलर और एयर कंडीशनर का इस्तेमाल भी बढ़ जाता है। ऐसे में बिजली की खपत भी अधिक होने लगती है जिससे हर महीने का खर्चा भी बढ़ जाता है। हालांकि, तपती गर्मी में बिना एयर कंडीशनर के रहना भी मुश्किल है और ऐसे में एसी को यूज करना ही पड़ता है। मगर कुछ बातें हैं जिनका ध्यान रखकर हम एयर कंडीशनर से आने वाले अधिक बिजली बिल के मीटर को घटा सकते हैं। बस कुछ बातों का ख्याल रखना है और एसी चलाने के बाद भी बिजली की अधिक खपत नहीं हो सकेगी।

इन 3 बातों का रखें ध्यान

1. समय का रखें खास ध्यान- AC चलाने के दौरान समय का भी खास ध्यान रखें। अक्सर लोग रात के समय या सोते समय AC को चालू कर लेते हैं लेकिन वो घंटों तक चलता ही रहता है। कमरे में अच्छी खासी कूलिंग होने के बाद भी एसी चालू रहता है। इसलिए जरूरी है कि आप टाइम मोड का इस्तेमाल करें। एसी के इस फीचर की मदद से कुछ घंटे के टाइम के साथ एसी चलेगा फिर खुद बंद हो जाएगा जिससे न तो आपकी नींद खराब होगी और ना ही बिना वजह घंटों तक एसी चलेगा, जो बिजली की खपत को भी कम कर सकता है।

---विज्ञापन---

2. तापमान का रखें ख्याल- आप कितनी डिग्री पर एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं, ये भी बिजली की खपत कम या ज्यादा करने के लिए अहम भूमिका निभाता है। आमतौर पर कमरे को ठंडा करने को बिजली की खपत कम करने के लिहाज से एयर कंडीशनर को 24 से 26 डिग्री सेल्सियस पर चलाएं। इससे धीरे ही सही लेकिन कमरा ठंडा हो जाएगा और बिजली की खपत भी कम होगी। हालांकि, 16 से 10 डिग्री पर एसी चलाने से बिजली की खपत ज्यादा होती है।

3. अच्छी तरह से रूम रखें बंद- कमरे को अच्छी तरह से बंद करके रखें, ये एक सबसे जरूरी काम है। दरअसल, बार-बार कमरे के गेट को खोलने या बंद करने से ठंडक नहीं हो पाती है। इसलिए जरूरी है कि कमरे की खिड़कियां और दरवाजे अच्छी तरह से बंद हो। ऐसे में कमरा जल्दी ठंडा हो सकता है और आपको घंटों तक एसी चलाकर भी नहीं रखना पड़ेगा। ऐसे में बिजली की खपत थोड़ी कम हो सकेगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- AC और पंखा… दोनों को एकसाथ चलाना ठीक? जानें साथ होने के नुकसान और फायदे

First published on: May 24, 2025 02:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें