---विज्ञापन---

AC हो सकता है खराब! भूलकर भी न करें ये गलतियां  

AC Service Tips and Tricks : गर्मियां आ गई हैं और अगर आप भी AC ऑन करने का सोच रहे हैं तो पहले कुछ तैयारी जरूर कर लें नहीं तो आपका AC खराब भी हो सकता है। चलिए इसके बारे में जानते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Apr 7, 2024 12:32
Share :
AC Service Tips and Tricks

AC Service Tips and Tricks: सर्दियां लगभग जा चुकी हैं और दिन में तेज गर्मी पड़ने लगी है। कुछ ही दिनों में मौसम और भी ज्यादा गर्म हो जाएगा जिसके बाद सड़कों पर लोग बर्थ-डे गिफ्ट की तरह पैक होकर घूमते दिखाई देंगे। हालांकि इस भयंकर गर्मी में फिर सभी की जुबान पर बस एक ही नाम होगा। जी हां, हम बात कर रहे हैं AC की। आज बहुत से लोगों के घर में AC यानी एयर कंडीशनर लगा हुआ है, लेकिन इसे ऑन करने से पहले कुछ तैयारी जरूर कर लें नहीं तो आपका AC खराब भी हो सकता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

पहले करवाएं सर्विसिंग

AC ऑन करने से पहले इसकी सर्विस जरूर करवा लें। ऐसा इसलिए क्योंकि आपका एयर कंडीशनर पूरे सीजन बंद था, जिसकी वजह से  इसमें कई दिक्कतें आ सकती हैं। लंबे वक्त से AC बंद रहने के कारण उसके आउटडोर यूनिट में कचरा फंसा हो सकता है। ऐसी स्थिति में जब आप AC को बिना सर्विस करवाए ऑन करते हैं तो उससे कई पार्ट्स डैमेज भी हो सकते हैं। जो काम 500 -1000 रुपये में हो सकता था उसके लिए बाद में आपको हजारों रुपये का चूना भी लग सकता है। इसलिए आप ऐसी गलती न करें।

---विज्ञापन---

AC Service Tips and Tricks

ये भी पढ़ें : OnePlus Nord CE 4 को इस तरह खरीदें सस्ते में

---विज्ञापन---

बिना सर्विस के AC ऑन कर रहे हैं तो करें ये काम

हालांकि कई बार ऐसा भी होता है कि सर्विस करने वाला रोज मीठी गोली देकर लटकाता रहता है। ऐसे में अगर आप AC ऑन करने का मन बना ही चुके हैं तो आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। इसके बाद ही AC को ऑन करें। सबसे पहले तो AC के फिल्टर को साफ कर लें। इसके बाद आउटडोर यूनिट की अच्छे से जांच करें। ध्यान से देखें कि कहीं कोई कचरा तो नहीं फंसा है या फिर कोई तार कटा तो नहीं है। इसके बाद AC को ऑन करें।

सभी पार्ट्स करें चेक

इसके अलावा AC को ऑन करने से पहले ये भी ध्यान रखें कि AC का कोई पार्ट टूटा या डैमेज तो नहीं हो गया है। इन सभी चीजों की जांच करने के बाद आप AC को ऑन कर सकते हैं। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि जैसे ही आपको वक्त मिले तो तुरंत ही AC की सर्विस करवा लें। इसके अलावा जब भी लंबे वक्त के बाद AC ऑन करें तो कूलिंग को तुरंत ऑन न करें। कुछ देर AC को नॉर्मल अपने हिसाब से चलने दें।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Apr 07, 2024 12:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें