Summer Tips: सर्दियों में सर्दी से बचने के लिए हम हीटर के सामने बैठे रहते हैं। वहीं, गर्मी शुरू होती नहीं कि घरों में पंखा, कूलर, AC आदि चलना शुरू हो जाता है। कमरे को ठंडा रखने के लिए तमाम होम एप्लाइंसेस का इस्तेमाल शुरू हो जाता है। अप्रैल से जुलाई के बीच में होने वाली गर्मी से बचने के लिए एयर कंडीशनर भी काम करना बंद कर देता है। ऐसे में एसी के साथ पंखे का भी इस्तेमाल जरूरी हो जाता है। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि एसी और पंखे को साथ चलाना या लगाना सही है या नहीं? अगर, इस बारे में जानकारी नहीं है तो आइए पहले एसी को लगाने से पहले कुछ खास बात जान लीजिए।
AC इंस्टॉलेशन की जरूरी बातों को न करें इग्नोर
एयर कंडीशनर लगाने से पहले इंस्टॉलेशन की कुछ जरूरी बातों पर गौर कर लें। नजरअंदाज करने पर बिजली की खपत बढ़ सकती है। साथ ही कूलिंग पर भी असर पड़ सकता है। सबसे पहले ध्यान रखें कि AC इंस्टॉल के दौरान टिल्ट रखना जरूरी है। ऐसा न करने पर यूनिट में पानी जम सकता है और लीक की समस्या हो सकती है।
AC और पंखा साथ चलाना सही या नहीं?
अक्सर लोगों से सबसे बड़ी गलती ये होती है कि वो एसी और पंखे को आमने सामने लगवा देते हैं। इतना ही नहीं, दोनों को चलाते भी एक साथ ही है। ऐसा करना सही नहीं है। दरअसल, पंखा और एसी को साथ चलाने दोनों की हवा सही से पूरे कमरे में नहीं फैलती है और हवाओं के टकराने से कमरे में सही ठंडक नहीं रहती है। जबकि, बिजली की खपत भी ज्यादा होती है।
ये भी पढ़ें- AC Compressor Blast: सावधान! इन 3 कारण से फट सकता है AC का कंप्रेसर, जानें बचाव के तरीके
पंखा बंद करके चलाएं एयर कंडीशनर
एयर कंडीशनर को चलाते समय ध्यान रखें कि आपको पंखा नहीं चलाना है। कमरे को ठंडा करने के लिए कुछ देर रुकें। इसके बाद रूम में कूलिंग हो जाएगी और फिर आप एसी को बंद करके पंखा चला सकते हैं। ऐसे में एसी का इस्तेमाल भी कम होगा और बिजली की बचत भी होगी। साथ ही कमरा भी जल्दी ठंडा हो सकेगा।