---विज्ञापन---

गैजेट्स

AC से आ रही है गर्म हवा? तो न करें ये 3 गलतियां, वरना…

AC Cooling Issues: घर या ऑफिस में एयर कंडीशनर ने गर्म हवा देना शुरू कर दिया है? तो चिंता न करें और ना ही ये 3 गलतियां करें वरना आपके खर्चे बढ़ सकते हैं।

Author Edited By : Simran Singh Updated: Apr 15, 2025 11:02
AC Cooling Issues
AC कूलिंग की समस्या

AC Cooling Issues: गर्मियों में थोड़ा सा तापमान बढ़ा नहीं कि पंखा छोड़िए एयर कंडीशनर ही हाथ जोड़कर बोलने जैसा हो जाता है कि बस अब न हो पाएगा! तपती गर्मी में एयर कंडीशनर को दिन भर चलाने पर कूलिंग कम होने लगती है। कई बार AC की चाल ढाल ही बदल जाती है, सरल भाषा में कहें तो एसी से कूलिंग की बजाए गर्माहट का एहसास होने लगता है। इसके पीछे की वजह एसी से निकलने वाली गर्म हवा होती है। एयर कंडीशनर से ठंडी हवा आनी बंद हो जाती है और वो गर्म हवा फेंकने लगता है। ऐसे में हम कुछ गलतियां कर लेते हैं जिसका पछतावा बाद में ही होता है।

क्या हो सकते हैं AC से गर्म हवा की वजह?

एसी से गर्म हवा आने के कारणों पर अगर गौर करें तो पहला और सबसे मुख्य कारण कंप्रेसर से जुड़ा हुआ हो सकता है। अक्सर लोग जल्दबाजी में कहें या लापरवाही में एसी को सीधा मैंन स्विच से ही बंद कर देते हैं। रिमोट का इस्तेमाल न करके एसी को स्विच से बंद कर देना कंप्रेसर पर अधिक दबाव डाल सकता है। इससे एसी की कूलिंग कम होने लगती है और ठंडी की जगह गर्म हवा आने लगती है।

---विज्ञापन---

गर्म हवा आने पर न करें ये 3 गलतियां

1. कूलिंग कम होने पर एसी को बंद खोल करने की गलती न करें। ऐसे में कूलिंग सिस्टम प्रभावित हो सकता है और एसी पूरी तरह से भी खराब हो सकता है जिससे कंप्रेसर के साथ एसी को सही करवाने में अच्छे खासे पैसे भी खर्च हो सकते हैं। साथ ही बिजली की खपत भी अधिक बढ़ सकती है।

2. अक्सर लोग सोचते हैं कि एसी से ठंडी हवा नहीं आ रही है तो उसमें पानी डालकर देखते हैं। ये ही नहीं, कुछ लोग तो कंडेनसर पंखे में पानी डालने की कोशिश करते हैं और सोचते हैं कि एसी से ठंडी हवा आने लगेगी। हालांकि, इससे एसी खराब हो सकता है। आप ऐसी परिस्थिति में सर्विस का सोच सकते हैं और एसी सर्विसिंग के लिए किसी को बुला सकते हैं।

---विज्ञापन---

3. एसी से ठंडी हवा न पर भी उसका इस्तेमाल करने की गलती न करें। अक्सर लोग एसी से ठंडी हवा कम आने पर भी उसका इस्तेमाल बंद नहीं करते हैं, जो कि सही नहीं है। एसी से गर्म हवा आने पर तुरंत मरम्मत के लिए दिखा दीजिए।

ये भी पढ़ें- Inverter vs Non-Inverter AC: बिजली बचाने के मामले में कौन सा बेस्ट? जानें ज्यादा ठंडक देने वाले किफायती एयर कंडीशनर में फर्क

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Apr 15, 2025 11:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें