AC Blast Reasons: तपती गर्मी में एयर कंडीशनर भी अपना दम तोड़ता नजर आता है। कमरे में ठंडक के लिए दिनभर एसी को चलाकर रखते हैं, कई लोग एसी को बंद करने का नाम ही नहीं लेते हैं। ऐसी छोटी-छोटी सी लापरवाही सिर्फ बिजली का बिल नहीं बढ़ता बल्कि आपके लिए खुद एक मुसीबत को न्योता देता है। ऐसी कई खबर अखबार के पेज या न्यूज चैनल की वेबसाइट पर देखी होगी जिसमें मौत की वजह एयर कंडीशनर रही।
हाल ही में हैदराबाद के तलब कट्टा इलाके में भी AC के कंप्रेसर में ब्लास्ट होने से दो लोग घायल हो गए। जबकि, कुछ ऐसी भी खबर सामने आती रहती है जब एसी में ब्लास्ट होने से लोगों की मौत हो जाती है। इसलिए जरूरी है कि गर्मियों में एयर कंडीशनर को चलाने के दौरान कुछ गलतियां न करें और सावधानी के साथ एसी का इस्तेमाल करें।
एक बार की सर्विस से नहीं चलेगा काम
अक्सर लोग सर्दी का मौसम खत्म होने और गर्मियों की शुरुआत होने पर एयर कंडीशनर की सर्विस करवा लेते हैं, लेकिन उसके बाद महीनों तक याद ही नहीं रहता कि एसी की सर्विस करवानी है या नहीं। हालांकि, ये गलती ही है जो एसी को जल्दी खराब भी कर सकती है और ब्लास्ट की वजह भी बन सकती है। अधिक गर्मी और प्रदूषण वाली जगहों पर रहने वालों के लिए तो ज्यादा जरूरी है कि वो AC को बीच-बीच में सर्विस करते रहें। मई से सितंबर के बीच एसी की सर्विस को करना न भूले। जून या जुलाई में एसी की सर्विसिंग जरूरी है।
AC कंप्रेसर ब्लास्ट होने की वजह है ये गलती
एयर कंडीशनर फटे या एसी का कंप्रेसर, नुकसान तो आपको भी हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि दोनों की देखभाल करें। घर में अगर स्प्लिट AC लगा हुआ है तो उसके आउटर यूनिट को छत या ऐसी जगह न लगाएं जहां सीधी धूप आउटर यूनिट पर पड़े। इसे छायादार जगह पर लगाना सही रहेगा। चिलचिलाती धूप में कंप्रेसर अधिक गर्म हो सकता है और फिर फट सकता है।
स्टेबलाइजर का इस्तेमाल न करने की गलती
कई लोग ऐसे भी हैं जिनके लिए AC के साथ स्टेबलाइजर का इस्तेमाल करना कोई जरूरी नहीं है, लेकिन बता दें कि ये ही आपकी सबसे बड़ी गलती और भूल है कि एसी के साथ स्टेबलाइजर का यूज जरूरी नहीं होता है। दरअसल, एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं तो स्टेबलाइजर का साथ यूज जरूर करना चाहिए। स्टेबलाइजर का मतलब ही स्टेबल करने वाला है जिससे साफ है कि वोल्टेज के ऊपर या नीचे होने पर स्टेबलाइजर काम करता है और एसी पर सीधा लोड पड़ने नहीं देता है।
ये भी पढ़ें- AC Blast से पहले दिखते हैं ये 3 संकेत, इग्नोर करना पड़ेगा भारी!