---विज्ञापन---

गैजेट्स

Aadhaar Card में कितनी बार बदल सकते हैं नाम, नंबर और एड्रेस जैसे डिटेल? यहां चेक करे डिटेल

Aadhaar Card Update: UIDAI ने आधार कार्ड अपडेट करने के लिए कुछ सीमाएं तय की हैं, जैसे नाम और जन्मतिथि सीमित बार बदले जा सकते हैं, जबकि मोबाइल नंबर और पता अनगिनत बार अपडेट किए जा सकते हैं। इन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अपडेट किया जा सकता है। आइए इसके बारे में जानते हैं। 

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Feb 24, 2025 08:38
Aadhaar Card
Aadhaar Card

आधार कार्ड हमारे लिए एक जरूरी डाक्यूमेंट है, ऐसे में इसे अपडेट रखना बहुत जरूरी है। चाहे स्कूल या कॉलेज में एडमिशन लेना हो, कोई सरकारी फॉर्म भरना हो, आधार कार्ड एक अहम डॉक्यूमेंट होता है। हालांकि कभी-कभी आधार कार्ड में कुछ बदलाव करना पड़ता है, खासकर तब जब या तो आपका एड्रेस बदल जाए या कोई बड़ा अपडेट हो। ऐसे में UIDAI अपने यूजर्स को ऐसा करने की सुविधा और परमिशन देती है, मगर सभी अपडेट्स अनलिमिटेड ऑप्शन के साथ नहीं आते हैं। UIDAI ने आधार अपडेट को आसान और सुविधाजनक बना दिया है। कुछ जानकारी जैसे मोबाइल नंबर और पता अनगिनत बार अपडेट किए जा सकते हैं, जबकि नाम और जन्मतिथि बदलने की सीमा तय है। यहां हम जानेंगे कि किस अपडेट के लिए क्या-क्या टाइमलाइन है।

कितनी बार अपडेट कर सकते हैं आधार?

अब सवाल उठता है कि आप आधार की जानकारी को कितनी बार अपडेट कर सकते हैं? यहां हम आपको बताएंगे कि किस जानकारी को कितनी बार अपडेट किया जा सकता है।

---विज्ञापन---
अपडेट अपडेट करने की सीमा जरूरी दस्तावेज
मोबाइल नंबर असीमित बार आधार कार्ड और नया मोबाइल नंबर
नाम 2 बार पैन कार्ड, पासपोर्ट, विवाह प्रमाण पत्र आदि
जन्मतिथि सिर्फ 1 बार जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल प्रमाण पत्र
पता असीमित बार बिजली बिल, बैंक स्टेटमेंट, किराया समझौता

कैसे कर सकते हैं अपडेट?

UIDAI की वेबसाइट पर जाकर आप नाम, जन्मतिथि, पता, लिंग को ऑनलाइन और आधार सर्विस सेंटर पर ऑफलाइन अपडेट कर सकते हैं। हालांकि कुछ ऐसे अपडेट हैं, जिसके लिए आपको आधार सर्विस सेंटर जाना जरूरी है, इसमें बायोमेट्रिक डिटेल्स (फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन) और मोबाइल नंबर अपडेट शामिल हैं।

ध्यान रखें ये बातें

  • मेन डॉक्यूमेंट को हमेशा साथ रखें ताकि वेरिफिकेशन में कोई दिक्कत न हो।
  • किसी जानकारी को अपडेट करने से पहले एक बार दोबारा जांच लें ताकि गलतियां न हों।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अपडेट रखें ताकि OTP और नोटिफिकेशन समय पर मिलें।

यह भी पढ़ें – Flipkart Sale में धड़ाम गिरी इन तीन स्मार्टफोन्स की कीमत, चेक करें डील्स

---विज्ञापन---

 

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 24, 2025 08:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें