---विज्ञापन---

एक चिप करेगी इंसान के दिमाग को कम्प्यूटर से कनेक्ट, इसी साल हो सकता है पहला ट्रायल

Tesla के सीईओ Elon Musk ने कहा है कि उनकी ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफेस कंपनी न्यूरालिंक इस साल अपना पहला ह्यूमन ट्रायल शुरू कर सकती है। मस्क ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि पहला केस इस साल के आखिर में होगा। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने, न्यूरालिंक को यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Jun 18, 2023 18:52
Share :
Elon Musk, Neuralink, FDA, Health News, Science News, Science News hindi
Image Credit: flickr.com/photos/heisenbergmedia

Tesla के सीईओ Elon Musk ने कहा है कि उनकी ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफेस कंपनी न्यूरालिंक इस साल अपना पहला ह्यूमन ट्रायल शुरू कर सकती है। मस्क ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि पहला केस इस साल के आखिर में होगा। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने, न्यूरालिंक को यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने अपना पहला ह्यूमन क्लीनिकल स्टडी शुरू करने की मंजूरी प्राप्त की, जिसका मतलब है कि वास्तविक मनुष्यों के सिर में एक न्यूरालिंक डिवाइस लगाया जा सकता है।

न्यूरालिंक ने कहा, हम यह साझा करने के लिए उत्साहित हैं कि हमें अपना पहला ह्यूमन क्लीनिकल स्टडी शुरू करने के लिए एफडीए की मंजूरी मिल गई है। यह एफडीए के साथ सहयोग में न्यूरालिंक टीम द्वारा अविश्वसनीय काम का नतीजा है और एक महत्वपूर्ण पहला कदम है जो एक दिन हमारी तकनीक को कई लोगों की मदद करने की अनुमति देगा। एफडीए की मंजूरी मिलने पर मस्क ने न्यूरालिंक टीम को बधाई देते हुए ट्वीट भी किया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘सिल्क रोड डिसीज’ ऐसी बीमारी जो व्यक्ति को कर देती है लाचार

मार्च में, एफडीए ने सुरक्षा जोखिमों को लेकर मानव मस्तिष्क में एक चिप लगाने के लिए न्यूरालिंक की बोली को खारिज कर दिया था। पिछले साल दिसंबर में मस्क ने दावा किया था कि न्यूरालिंक का डिवाइस इंसानों पर परीक्षण के लिए तैयार है और सूअरों और बंदरों पर इसका प्रयोग करने के छह महीने बाद वह ऐसा करने की उम्मीद कर रहे है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Sunil Sharma

First published on: Jun 18, 2023 06:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें