Instagram AI Translation: सोचो अगर Instagram पर देख रहे रील को आप बांग्ला भाषा में देख पाओ या तमिल या मराठी में…सुनकर अच्छा लगा ना. तो बस आप आपके लिए इंस्टाग्राम से फीचर भी लेकर आ गया है. अगर आप Instagram पर Reels बनाते हैं या देखने के शौकीन हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. Instagram ने अपने भारतीय यूजर्स और क्रिएटर्स को ध्यान में रखते हुए बड़े अपडेट जारी किए हैं. अब न सिर्फ Reels ज्यादा भाषाओं में देखी और सुनी जाएंगी, बल्कि आप अपनी Reels में अपनी भाषा में स्टाइलिश टेक्स्ट और कैप्शन भी जोड़ पाएंगे.
AI ट्रांसलेशन में जुड़ी नई भारतीय भाषाएं
Instagram ने अपने AI ट्रांसलेशन फीचर को और बेहतर कर दिया है. अब Reels को बांग्ला, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मराठी जैसी भारतीय भाषाओं में भी ट्रांसलेट किया जा सकेगा. बता दें पहले यह सुविधा केवल कुछ ही भाषाओं के लिए थी, लेकिन अब इससे भारत के करोड़ों लोगों तक कंटेंट पहुंच सकेगा वो भी उनकी भाषा में.
ट्रांसलेशन में नहीं बदलेगी टोन और आवाज
AI ट्रांसलेशन की सबसे खास बात यह है कि आपकी आवाज की क्वालिटी और टोन वही रहती है. यानी आपकी Reel दूसरी भाषा में चलेगी, लेकिन अपकी आवाज और उसी लहजे के साथ. इतना ही नहीं, अगर आप चाहें तो लिप-सिंक फीचर भी ऑन कर सकते हैं, जिससे वीडियो में आपके होंठ भी उसी भाषा के हिसाब से हिलते नजर आएंगे. ऐसा लगेगा जैसे आपने वीडियो उसी भाषा में रिकॉर्ड किया हो.
अब एडिटिंग में मिलेंगे इंडियन फॉन्ट
Instagram केवल आवाज और भाषा पर ही नहीं, बल्कि दिखने के अंदाज और स्टाइल पर भी काम कर रहा है. अब एडिटिंग टूल्स में भारतीय भाषाओं के लिए नए फॉन्ट जोड़े जा रहे हैं. शुरुआत में Android यूजर्स को देव नागरी और बंगाली-असमिया स्क्रिप्ट में फॉन्ट मिलेंगे. इससे आप हिंदी, मराठी, बंगाली, असमिया जैसी भाषाओं में टेक्स्ट और कैप्शन लिख सकेंगे.

फोन की भाषा के हिसाब से फॉन्ट अपने-आप
अगर आपके फोन की भाषा पहले से देव नागरी या बंगाली-असमिया में सेट है, तो Instagram में वही फॉन्ट अपने आप दिख जाएंगे. अगर नहीं, तो आप मैन्युअली फॉन्ट फिल्टर करके अपनी पसंद की लैंगवेज सिलेक्ट सकते हैं. यह छोटा सा फीचर कंटेंट को और लोकल और रियल बनाता है.
Meta AI का बड़ा ऐलान
Meta ने इसकी पुष्टि की है कि आने वाले महीनों में यह फीचर पूरी तरह रोलआउट हो जाएगा. इससे पहले अक्टूबर में अंग्रेजी, हिंदी, स्पेनिश और पुर्तगाली भाषाओं के लिए डबिंग और लिप-सिंक शुरू किया गया था. अब वही फीचर बांग्ला, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मराठी में भी मिल रहा है
AI ट्रांसलेशन कैसे काम करेगा
क्रिएटर्स चाहें तो Meta AI का यूज करके अपनी Reels को अलग-अलग लैग्वेज में बदल सकते हैं. AI आपकी आवाज और टोन को बनाए रखता है, ताकि वीडियो अटपटा न लगे. लिप-सिंक चालू करने पर मुंह की मूवमेंट भी नए ऑडियो से मेल खाती है, जिससे वीडियो और भी नेचुरल लगता है.
नए फॉन्ट इस्तेमाल करने का तरीका
Edits में जाकर नीचे दिए गए टूल्स में ‘Text’ पर टैप करें. इसके बाद “Aa” आइकन पर क्लिक करने पर फॉन्ट की लिस्ट दिखेगी. यहां आप अपनी भाषा के हिसाब से फॉन्ट चुन सकते हैं. अगर फोन की भाषा अलग है, तो “All Fonts” में जाकर नीचे की तरफ स्वाइप करें और भाषा के हिसाब से फॉन्ट फिल्टर कर सकते हैं.
क्रिएटर्स के लिए और भी नए टूल
पिछले एक महीने में Instagram ने कई और फीचर्स भी जोड़े हैं. अब आप Meta AI की मदद से फोटो और वीडियो को नए अंदाज में रीस्टाइल कर सकते हैं. Edits में कैप्शन को एक साथ एडिट करना, वीडियो रिवर्स करना, फोटो में लिप-सिंक एड और 400 से ज्यादा नए साउंड इफेक्ट्स जैसे फीचर्स भी मिल रहे हैं.
व्यूअर्स और क्रिएटर्स दोनों को फायदा
व्यूअर्स के लिए इसका मतलब है- ज्यादा कंटेंट अपनी भाषा में. वहीं क्रिएटर्स के लिए यह मौका है बिना दोबारा वीडियो बनाए ज्यादा लोगों तक पहुंचने का. Instagram का यह कदम भारत की बहुभाषी पहचान को डिजिटल दुनिया में और मजबूत करता है.
ये भी पढ़ें- नोएडा में खुल रहा Apple स्टोर, इस मॉल में होगी ऑपनिंग जानें क्या होगा खास










