Zubeen Garg Death Case: मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग के निधन के बाद से ही उनकी डेथ केस में नए-नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं. अब सिंगर का वाइफ गरिमा ने कई सवालों का जवाब मांगा है. हालांकि, सिंगर के डेथ केस की जांच चल रही है और मामले में कई लोगों ले पूछताछ भी हो चुकी है, लेकिन जुबीन की मौत के 11 दिन बाद भी कोई जवाब नहीं मिला है और पहेली पहले की तरह उलझी है. अब गरिमा सैकिया का कहना है कि उन्हें उनके सवालों के जवाब चाहिए.
गरिमा सैकिया ने क्या कहा?
न्यूज एजेंसी पीटीआई की मानें, तो आज सोमवार को गरिमा सैकिया ने कहा कि मेरी फैमिली जानना चाहती है कि जुबीन के आखिरी पलों में ऐसा क्या हुआ था? कि उनकी मौत हो गई. गरिमा का कहना है कि मामले की सही जांच होनी चाहिए. जुबीन के 11वें दिन की रस्में पूरी होने के बाद गरिमा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें जानना है कि जुबीन के साथ क्या हुआ था? और ये लापरवाही कैसे हो सकती है, हमें इसका जवाब चाहिए.
क्या बोलीं गरिमा?
इसके अलावा गरिमा ने कहा कि जुबीन के आखिरी समय में और इवेंट से पहले और यॉट पर जो भी लोग थे, उन्हें इसका जवाब देना चाहिए. गरिमा ने आगे सवाल किया कि जब उन्हें पता लगा कि वो तैर नहीं सकते, तो फिर भी उन्हें पानी से क्यों नहीं निकाला गया? गरिमा ने आगे बताया कि जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा को पता था कि उन्हें पानी और आग के पास नहीं जानना चाहिए.
स्कूबा डाइविंग के दौरान जुबीन की मौत
गरिमा ने आगे कहा कि इससे उन्हें मिर्गी का दौरा पड़ सकता है. जुबीन की वाइफ ने कहा कि मुझे न्याय चाहिए और मुझे सभी उचित जांच और सवालों के जवाब चाहिए. गौरतलब है कि सिंगर जुबीन गर्ग की स्कूबा डाइविंग के दौरान सिंगापुर में मौत हो गई थी. जुबीन गर्ग के निधन से उनका परिवार और फैंस अभी भी बेहद दुखी हैं. सभी जांच और न्याय की मांग कर रहे हैं. सिंगर के डेथ केस में आगे की जांच चल रही है.
यह भी पढ़ें- ‘दुआ में बहुत असर है…’, Diljit Dosanjh ने कॉन्सर्ट के बीच किसके लिए मांगी दुआ? देखें वीडियो