Zubeen Garg Death Case: मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग की मौत मामले की जांच अभी भी चल रही है. इस केस में रोज नए-नए अपडेट्स भी आ रहे हैं. जुबीन गर्ग के निधन से अभी भी उनका परिवार बाहर नहीं निकल पाया है. फैंस को भी सिंगर की अचानक हुई मौत से बेहद हैरानी हुई थी. अब मामले में नया मोड़ आ गया है और जुबीन की मौत का मामला सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा है. आइए जानते हैं कि क्या है ये लेटेस्ट अपडेट?
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा केस
जुबीन गर्ग की मौत मामले में लेटेस्ट अपडेट ये है कि सिंगर की मौत का मामला सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा है. आरोपी नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल ऑर्गनाइजर श्यामकानु महंता ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. आरोपी ने मांग की है कि सिंगर की मौत के मामले की जांच असम पुलिस की SIT से NIA या CBI को ट्रांसफर की जाए. इतना ही नहीं बल्कि उसने मामले की निगरानी सुप्रीम कोर्ट को रिटायर्ड जज से कराने की भी मांग की है.
याचिका में संशोधन
इसके अलावा इस मामले से जुड़ी FIR को असम से बाहर ट्रांसफर करने की मांग की है. गौरतलब है कि 30 सितंबर को दाखिल इस याचिका में सख्त कार्रवाई से संरक्षण भी मांगा गया था, लेकिन इसके बाद उसकी गिरफ्तार हो गई. वकीलों के मुताबिक अब इस याचिका में संशोधन किया जाएगा. इसके अलावा सिंगर जुबीन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी इंडिया आ चुकी है.
सिंगापुर पुलिस ने सौंपी पोस्टमार्टम रिपोर्ट
सिंगापुर पुलिस ने जुबीन गर्ग की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भारत को सौंप दी है. इसके अलावा सिंगर के निधन से संबंधित प्रारंभिक निष्कर्षों की एक कॉपी भी भारतीय उच्चायोग को सौंपी गई है. जानकारी है कि भारत की तरफ से मांग की गई थी. इतना ही नहीं बल्कि मामले में सिंगापुर पुलिस ने लोगों से खास अपील भी की है.
अफवाहों से दूर रहने की अपील
सिंगापुर पुलिस का कहना है कि जुबीन के सम्मान में उनकी मौत के हालातों से जुड़ी कोई भी फोटो या फिर वीडियो को शेयर ना किया जाए. अफवाहों पर ध्यान ना दें और झूठ से दूर रहें. गौरतलब है कि इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. मामले की जांच चल रही है. साथ ही पुलिस ने इस केस पर जानकारी देते हुए कहा कि शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृतप्रभा महंत को पूछताछ के बाद अरेस्ट किया गया है.
19 सितंबर को हुई थी जुबीन की मौत
मामले पर बात करते हुए असम पुलिस की सीआईडी के विशेष डीजीपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने जानकारी दी कि शेखरज्योति और अमृतप्रभा महंत को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. गौरतलब है कि 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान सिंगर जुबीन की मौत हो गई थी. जुबीन की मौत कैसे हुई? इसका जवाब किसी के पास नहीं है.
यह भी पढ़ें- Sonam Kapoor ने प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच पैप्स को किया इग्नोर, बिना पोज दिए निकल गईं एक्ट्रेस