---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘मुंबई वापस नहीं आना चाहता…’, अनु मलिक का दावा- हेल्थ प्रॉब्लम से जूझ रहे थे जुबीन गर्ग

Zubeen Garg Health Issues: जुबीन गर्ग का निधन 20 सितंबर, 2025 को स्कूबा डाइविंग के दौरान हो गया था. ऐसे में अब अनु मलिक ने उनकी बीमारी का खुलासा किया है और दावा किया कि सिंगर उन्हें अपनी मेंटल हेल्थ के बारे में बताया था और कहा था कि वह मुंबई वापस नहीं आना चाहते थे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Sep 22, 2025 13:34
Zubeen Garg, Zubeen Garg Death, Zubeen Garg Health Issues
हेल्थ प्रॉब्लम से जूझ रहे थे जुबीन गर्ग

बॉलीवुड में ‘या अली’ जैसे हिट गाने देने वाले सिंगर जुबीन गर्ग इस दुनिया में नहीं हैं. उनका निधन 20 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हो गया था. उनका दुनिया को अलविदा कह देना फैंस को गहरी चोट जैसा था. उनकी अंतिम यात्रा में लाखों लोगों की भीड़ पहुंची थी. ऐसे में अब म्यूजिशियन और सिंगर अनु मलिक ने उन्हें याद किया और बताया कि वह काफी प्यार इंसान थे. अनु मलिक और जुबीन ने साथ में साल 2003 में आई फिल्म ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ और 2008 में ‘मिशन इस्तानबुल’ में साथ में काम किया था. चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

दरअसल, जुबीन गर्ग के निधन के बीच अनु मलिक ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात की. इस बातचीत में उन्होंने सिंगर को याद किया और उनके बारे में बताया कि वह बहुत प्यार और शालीन इंसान थे. अपनी मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि वह उनसे किसी और के जरिए असम में उनसे मिले थे. अनु मलिक बताते हैं कि उन्होंने उन्हें (जुबीन) ‘फिजा’ में गाना गवाया था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 90s की वो अभिनेत्री, जिसने प्यार के लिए ठुकरा दी इंडस्ट्री, फिर मुंडवा लिया था सिर, पहचानिए कौन?

अनु मलिक ने कहा- ब्लैकआउट हो जाते थे जुबीन

इसी बातचीत के दौरान अनु मलिक ने जुबीन के स्वास्थ्य के बारे में भी बात की और दावा किया कि जुबीन ने उन्हें उनकी हेल्थ समस्या के बारे में बताया था. अनु कहते हैं कि जुबीन उन्हें बताया करते थे कि वह अचानक से ब्लैकआउट हो जाते थे. म्यूजिशियन ने उन्हें जांच करवाने और इलाज कराने की सलाह भी दी थी. सिंगर को उनके ‘बॉर्डर’ वाले म्यूजिक पर गर्व होता था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 1100 करोड़ कमाने वाली वो फिल्म, जिसमें 18 साल बड़े हीरो की मां बनीं ये एक्ट्रेस, पहचानिए कौन?

मुंबई वापस नहीं आना चाहते थे जुबीन गर्ग

इतना ही नहीं, अनु मलिक दावा करते हैं कि वह जुबीन को मुंबई में रहने के लिए कहा करते थे. ताकि उन्हें और ज्यादा बेहतर काम मिल सके. लेकिन, सिंगर यहां आना नहीं चाहते थे क्योंकि उन्हें अपनी मिट्टी से प्यार था. इसे वह किसी सूरत में छोड़ना नहीं चाहते थे. अनु ने जुबीन की बात को याद करते हुए कहा था कि एक बार सिंगर ने उनसे कहा भी था कि वह कभी मुंबई वापस नहीं आना चाहते. जुबीन ने कहा था कि वह केवल उनके बुलाने पर आएंगे और गाना गाकर वापस लौट जाएंगे.

यह भी पढ़ें: अजनबी के एक ऑफर ने बनाया एक्टर, खूखांर विलेन बन बॉलीवुड में छाए; पहचाना कौन है ये सितारा?

First published on: Sep 22, 2025 01:34 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.