अगर आप भी टीवी पर एक ही तरह के धारावाहिक और सेम रियालिटी शोज देख कर बोर हो चुके हैं तो ये खबर आपके लिए काम की हो सकती है। जी हां, अगर आप भी एक सिंपल, मनोरंजक और परिवार के साथ बैठ कर देखे जाने वाला शो ढूंढ रहे हैं तो आपका इंतजार अब खत्म हो चुका है। Zee Tv लेकर आ रहा है एक दिलचस्प और बिल्कुल अलग कॉन्सेप्ट का शो ‘गोरियां चली गांव’। ये शो बाकी शोज से काफी अलग होने वाला है। क्योंकि इसमें टीवी की फेमस ग्लैमर्स एक्ट्रेस ग्लैमर और चकाचौंध की दुनिया को छोड़कर गांव की ऐसी दुनिया में सरवाइव करेंगी, जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया होगा। इस शो में शहर की छोरियों का पाला गांव के देसी रंग-ढंग, रीति-रिवाज, खेत-खलिहान से पड़ेगा। आइए जानते हैं वो कौन से चेहरे होंगे जिनका नाम इस शो के लिए अप्रोच किया गया है।
टीवी की ये फेमस अभिनेत्रियां बनेंगी शो का हिस्सा
गोरियां चली गांव इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है जिसके चलते सोशल मीडिया के पेज के मुताबिक इस शो के लिए टीवी के कई फेमस चेहरों का नाम अप्रोच हुआ हैउनमें नायरा एम. बनर्जी जो लास्ट टाइम बिग बॉस 18 में नजर आईं थी, टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ जिन्हें हाल ही में खतरों के खिलाड़ी में देखा गया था ऐश्वर्या खरे, अंजुम फकीह, अनीता हसनंदानी जो कई धारावाहिकों में नजर आ चुकी हैं, जिनमें से नागिन सबसे ज्यादा पॉपुलर है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जुड़वां बहनें चिंकी-मिंकी (सुरभि और समृद्धि) और डॉली जावेद जैसे नाम शामिल हैं।
इन एक्ट्रेसेस की तगड़ी फैन फॉलोइंग
सोशल मीडिया पर इन एक्ट्रेसेस की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और सभी काफी लैविश लाइफस्टाइल जीती हैं। अब ऐसे में इनकी एंट्री इस शो में होना काफी दिलचस्प रहेगा। सभी को गांव के देशी अंदाज में ढलते हुए देखने के लिए इनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं। लेकिन शो की शूटिंग डेट्स और टेलीकास्ट टाइम को लेकर अब तक जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, कब से यह स्ट्रीम होगी इस बारे में भी अभी कोई अपडेट नहीं मिला है। आपको बता दें, ऐसा पहली बार नहीं हैं जब इस तरह के कॉन्सेप्ट का शो टीवी पर आ रहा है। ये शो पहला नहीं बल्कि इस थीम का दूसरा शो है तो आइए जानते हैं आखिर इस थीम से जुड़ा टेलीविजन का पहला शो कौन सा था और क्या कुछ उसमें खास था। इसके साथ ही किस हीरोइन के सिर पर जीत का ताज सजा था।
साल 2010 में आया था दिल जीतेगी देसी गर्ल
गोरियां चली गांव से 15 साल पहले इसी थीम को लेकर इमेजिन टीवी शो आया था। इसका नाम था दिल जीतेगी देसी गर्ल और इस शो में भी उस समय की फेमस टीवी अभिनेत्रियों ने हिस्सा लिया था। यह एक टेलीविजन सीरीज थी जो बीबीसी वर्ल्डवाइड द्वारा निर्मित थी। इस शो में उस समय सुर्खियों में रहने वाली हिरोइनों रोशनी चोपड़ा, मोनिका बेदी, संभावना सेठ, कश्मीरा शाह (जो इस समय कर्लस के शो लाफ्टर शो में नजर आ रही है) अनमोल सिंह, रुचा गुजराती, इशिता अरुण और आशिमा साहनी नजर आईं थी। बता दें, इस शो में एक गांव में ले जाया गया था। जहां इन्हें अपना लैविश और ग्लैमर से भरपूर जीवन छोड़कर पूरे देशी तरीके से रहने होता था। इस शो में इन हीरोइन को खुद को हर स्तर पर साबित करना था कि वो चकाचौंध भरी जिंदगी को छोड़कर गांव के देसी रंग में भी ढल सकती है।
दर्शकों का दिल जीता
शो के एपिसोड के दौरान ये गांव के घरों में साफ-सफाई करते, भैंस का दूध निकालते यहां तक की गोबर उठाते भी नजर आती हैं। वहीं, कई बार इन्हें चूल्हे पर परिवार के लिए खाना बनाना पड़ता था तो कभी गोबर के उपले बनाने होते थे। इन्हें हर वो काम करना पड़ता था जो एक गांव में रहने वाली महिला अपने दैनिक जीवन में करती है। सभी प्रतिभागियों ने पूरे दिल और ईमानदारी से इस शो में अपना बेस्ट दिया। लेकिन जिन्होंने दर्शकों का दिल जीता और हर काम में खुद को साबित किया वो हैं रोशनी चोपड़ा। रोशनी चोपड़ा को देसी गर्ल के रूप में ताज पहनाया गया था। जिन्होंने कसम से लोकप्रियता हासिल की थी।
ये भी पढ़ें- Special Ops 2 के नए सीजन में क्या-क्या होगा खास? कौन से नए चेहरे और कौन से होंगे रिपीट