Zara Hatke Zara Bachke BO Collection Day 10: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म जरा हटके जरा बचके (Zara Hatke Zara Bachke) अभी भी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। रिलीज के 10वें दिन भी फिल्म ठीक-ठाक कमाई कर रही है।
वीकेंड पर हुआ इजाफा (Zara Hatke Zara Bachke BO Collection Day 10)
विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर रोमांटिक ड्रामा ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ (Zara Hatke Zara Bachke) बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। इसी के साथ ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ की कमाई में भी इजाफा हो रहा है। फिल्म ने इस वीकेंड पर भी शानदार कलेक्शन किया है। फिल्म में पहली बार विक्की और सारा अली खान की जोड़ी ऑनस्क्रीन नजर आई है और दर्शकों को उनकी केमिस्ट्री काफी पसंद आई है।
वीकडेज में आई गिरावट
कमाई की बात करें तो वीकडेज में ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई थी लेकिन इस वीकेंड पर फिल्म की कमाई में फिर उछाल आया। शनिवार को फिल्म के कलेक्शन मे तेजी आई थी और इसने 5.76 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं अब ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ की रिलीज के 10वें दिन की कमाई के आंकड़े भी आ गए हैं।
50 करोड़ का आकंड़ा किया पार
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने रविवार की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं। इसके अनुसार ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ ने रिलीज के 10वें दिन यानी रविवार को 7.2 करोड़ रुपयों का शानादर कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 53.55 करोड़ रुपये हो गई है।
मल्टी स्टारर है फिल्म
लक्ष्मण उटेकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ फाइनली 50 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल हो गई है और बॉक्स ऑफिस पर हिट हो चुकी है। फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने लीड रोल प्ले करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही इनके अलावा फिल्म में ईनामउलहक, नीरज सूद, राकेश बेदी, शारिब हाशमी, सुष्मिता मुखर्जी सपोर्टिंग रोल में नजर आ रहे हैं।