इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश पिछले काफी वक्त से डेटिंग रूमर्स को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ये बात अलग है कि दोनों ही एक-दूसरे को सिर्फ अच्छा दोस्त कहते आए हैं। बीते दिनों आरजे महवश ने कहा था कि वो डेटिंग रूमर्स को लेकर लगातार आ रही इन खबरों से परेशान हो गई हैं। इस बीच चहल की एक पोस्ट ने फिर से महवश संग उनके डेटिंग रूमर्स को हवा दे दी है। उनकी ये पोस्ट महवश की वेब सीरीज देखने के बाद आई है, जिसमें उन्होंने रिव्यू करते हुए एक दिल शेयर किया है।
चहल ने शेयर की इंस्टा स्टोरी
जाहिर है कि आरजे महवश वेब सीरीज ‘प्यार पैसा प्रॉफिट’ से डेब्यू कर रही हैं। इस सीरीज के कुछ क्लिप को उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था। अब युजवेंद्र चहल ने महवश के शो ‘प्यार पैसा प्रॉफिट’ के सीन वाली एक क्लिप को अपनी इंस्टा स्टोरी पर री-पोस्ट किया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने एक लाइन में वेब सीरीज का रिव्यू भी कर दिया है।
पोस्ट के साथ भेजा दिल
युजवेंद्र चहल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर क्लिप शेयर करते हुए लिखा, ‘प्यार पैसा प्रॉफिट खत्म करने के बाद फैन बॉय।’ इसके साथ ही क्रिकेटर ने नीले दिल वाला एक इमोजी ड्रॉप किया। युजवेंद्र चहल का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर फैंस का ध्यान खींच रहा है। यही नहीं इस पोस्ट ने युजवेंद्र और आरजे महवश के डेटिंग रूमर्स को फिर से हवा दे दी है।
यह भी पढ़ें: वो बहुत केयरिंग…’, डेटिंग रूमर्स के बीच Yuzvendra Chahal के लिए क्या बोलीं RJ Mahvash?
कहां स्ट्रीम हुई वेब सीरीज?
बता दें कि आरजे महवश की वेब सीरीज ‘प्यार पैसा प्रॉफिट’ ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो और एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रही है। IMDb पर इसे 8.6 रेटिंग मिली है। इस सीरीज में उनके अलावा शिवांगी खेडकर, नील भूपालम और मिहिर राजदा भी हैं। इस सीरीज के जरिए आरजे महवश ने ओटीटी पर डेब्यू किया है। इससे पहले युजवेंद्र चहल ने एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी थी। क्रिकेटर ने लिखा था, ‘बधाई हो @rj.mahvash आप पर गर्व है।’
महवश ने दिया था रिएक्शन
गौरतलब है कि आरजे महवश ने मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में ट्रोलिंग पर रिएक्शन दिया था। उन्होंने बताया था कि ट्रोलिंग की वजह से उन पर गहरा असर पड़ा है। वह सोशल मीडिया से दूरी बनाना चाहती थीं और एक नॉर्मल लड़की की तरह जिंदगी जीना चाहती थीं। यही नहीं पहाड़ों में छिपकर मैगी बेचना चाहती थीं।