---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

शादी के बंधन में बंधे यूट्यूबर Thugesh, कौन हैं महेश केशवाला की पत्नी जिगीषा भानुशाली?

Mahesh Keshwala Jigisha Bhanushali Wedding: यूट्यूबर महेश केशवाला ने अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड जिगीषा भानुशाली से शादी कर ली है. अपने इंस्टाग्राम पर महेश केशवाला ने शादी की क्यूट फोटोज भी शेयर की हैं जो काफी वायरल हो रही हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Nov 23, 2025 08:37
youtuber thugesh mahesh keshwala
यूट्यूबर ठगेश ने गर्लफ्रेंड संग लिए 7 फेरे

Mahesh Keshwala Jigisha Bhanushali Wedding: फेमस यूट्यूबर महेश केशवाला ने अपनी गर्लफ्रेंड संग सात फेरे ले लिए हैं. ठगेश के नाम से मशहूर महेश ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फैंस को शादी की गुड न्यूज सुनाई है. महेश ने अपनी लॉन्ग टर्ल गर्लफ्रेंड जिगीषा भानुशाली से शादी की है. अब जब से महेश केशवाला ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की फोटोज शेयर की हैं, तभी से उनकी पोस्ट पर उनके फैंस बधाईयां दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी जिगीषा और महेश की शादी की फोटोज काफी वायरल हो रही हैं. दोनों साथ में काफी अच्छे कपल लग रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट

महेश केशवाला ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर ब्यूटीफुल कैप्शन भी लिखा है. महेश ने शादी की फोटोज के कैप्शन में लिखा, ‘जीवन भर के लिए कोलैबरेशन हो गया. 22.11.2025. हमें अपनी प्रार्थनाओं और प्यार से आर्शीवाद दें.’ महेश के इन फोटोज पर कई यूट्यूबर्स और सेलेब्स ने भी उन्हें शादी की बधाई दी है. यूट्यूबर आशीष चंचलानी, आरजे महवश, पूरव झा, आशिष भाटिया, अभिषेक मलहान और कॉमेडियन भारती सिंह ने भी महेश और जिगिषा को शादी की बधाई दी है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Panchayat के ‘दामाद जी’ ने रचाई शादी, सामने आईं ताजा तस्वीरें, हल्दी में पहुंचीं थीं Huma

कौन हैं जिगीषा भानुशाली?

महेश केशवाला जहां यूट्यूब जगत का जाना-माना नाम हैं. तो वहीं उनकी गर्लफ्रेंड जिगिषा भानुशाली सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं. जिगिषा का इंस्टाग्राम अकाउंट भी प्राइवेट है और उनके सिर्फ 187 फॉलोअर्स हैं. वहीं न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार जिगिषा की एक्स अकाउंट के मुताबिक वो एक वकील हैं. लिंक्डइन पर भी उनकी ये ही पहचान है. उन्होंने मुंबई के विक्रोली के अस्मिता कॉलेज ऑफ लॉ से एलएलबी की पढ़ाई की है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कौन हैं Sai Dhanshika? जिनके साथ शादी करने जा रहे सुपरस्टार विशाल, इस दिन लेंगे सात-फेरे

कौन हैं महेश केशवाला?

वहीं महेश केशवाला की बात करें तो यूट्यूब जगत में वो ठगेश के नाम से जाने जाते हैं. साल 2023 में यूट्यूबर ने अपना शो शुरू किया था जिसका नाम ‘द ठगेश शो’ है. ये शो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. ठगेश के शो में मशहूर यूट्यूबर से लेकर फिल्म स्टार्स तक शिरकत कर चुके हैं. इस दौरान महेश केशवाला इन सेलेब्स से कुछ बातचीत करते हैं और उन्हें गेम्स खिलाते हैं. ठगेश का ये शो अभी भी यूट्यूब पर छाया हुआ है.

First published on: Nov 23, 2025 08:35 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.