Yash Chopra Birth Anniversary: बॉलीवुड इंडस्ट्री में रोमांस के बादशाह कहे जाने वाले डायरेक्टर और प्रड्यूसर यश चोपड़ा ने कई स्टार्स को सुपरस्टार बना दिया है। हर कोई ये जानता है कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को भी बॉलीवुड का रोमांस किंग किसी और ने नहीं बल्कि यश चोपड़ा ने ही बनाया है। निर्देशक ने कई फिल्मों में लव स्टोरी को आखिर में पूरा करने का काम किया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी खुद की लव स्टोरी अधूरी रह गई थी। जी हां… अपने दौर में यश चोपड़ा ने बॉलीवुड की एक टॉप एक्ट्रेस के साथ दिल लगाया था, लेकिन उनकी मोहब्बत अपने अंजाम तक पहुंच नहीं पाई थी।
हम यहां 60 से 70 के दशक की टॉप एक्ट्रेस मुमताज़ (Mumtaz) के बारे में बात कर रहे हैं। बताया जाता है कि मुमताज भी डायरेक्टर के प्यार में पागल थीं। इतना ही नहीं रिपॉर्ट्स की माने तो दोनों एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे। यश मुमताज के प्यार में इस कदर पागल थे कि उन्होंने अपनी एक फिल्म में सायरा बानो के साथ मुमताज को भी साइन किया था।

Yash Chopra Love With Mumtaz
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान, प्रभास, रजनीकांत नहीं… मिलिए उस एक्टर से जिसकी महज 3 फिल्मों ने कमाए 1900 करोड़
इस वजह से टूटा था Mumtaz-Yash Chopra का रिश्ता
इस फिल्म के बाद यश चोपड़ा और मुमताज के बीच का प्यार और गहरा होता चला गया, लेकिन जब दोनों के प्यार की खबर डायरेक्टर के बड़े भाई को लगी तो वो रिश्ता लेकर मुमताज के घर तक भी पहुंच गए। हालांकि, उस समय मुमताज अपने करियर के पीक पर थी, जिसके चलते एक्ट्रेस के घर वालों ने शादी के लिए मना कर दिया। इसी के बाद दोनों के रिश्तों को दरार आ गई थी।

Yash Chopra Wife Pamela Chopra
मुमताज से अलग होने के बाद यश चोपड़ा ने इनसे की शादी
बता दें कि मुमताज से अलग होने के बाद यश चोपड़ा ने पामेला सिंह (Pamela Singh) से शादी कर ली थी, जबकि मुमताज ने अपने करियर पर ज्यादा ध्यान दिया और काफी समय तक बॉलीवुड में काम करने के बाद एक्ट्रेस ने एक बिजनेसमैन से शादी कर ली और फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया।