---विज्ञापन---

160 मिलियन डॉलर में बनी फिल्म ने कमाए सिर्फ 60 मिलियन, बनीं सबसे तगड़ी फ्लॉप

Worlds Biggest Flop Movie Name: आज हम एक ऐसी फिल्म के बारे में बात करने जा रहे हैं जो वर्ल्ड की सबसे बड़ी फ्लॉप मूवी साबित हुई। इस फिल्म ने मेकर्स को कंगाल कर दिया था। आइए जान लेते हैं फिल्म के नाम से लेकर बजट और कलेक्शन तक सब कुछ...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Jan 7, 2025 15:28
Share :
Worlds Biggest Flop Movie Name
Worlds Biggest Flop Movie Name

Worlds Biggest Flop Movie Name: ऐसा जरूरी नहीं की हाई बजट की फिल्में छप्पर फाड़ कमाई ही करें। कम बजट की फिल्में कई बार इनसे आगे निकल जाती हैं। वहीं हीरो और हीरोइन के अलावा अन्य स्टारकास्ट का भी कलेक्शन पर प्रभाव पड़ता है। आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो वर्ल्ड की की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म (Worlds Biggest Flop Movie) साबित हुई। इस मूवी को बनाने में मेकर्स ने पैसा पानी की तरह बहाया लेकिन रिजल्ट निराशाजनक मिला। अब इसके पीछे की क्या वजह थी वो भी जान लेते हैं और मूवी का नाम क्या था वो भी…

क्या था फिल्म का नाम और कितना था बजट

थोड़ा बहुत नुकसान तो हर इंसान सह लेता है, लेकिन जिस फिल्म की बात हम कर रहे हैं इसने तो मेकर्स की हालत ही खराब कर दी थी। मूवी का नाम था द 13वां वॉरियर (The 13th Warrior) जो साल 1999 में आई थी और ये एक हॉलीवुड मूवी थी। एक्शन-फिक्शन मूवी का बजट पूरे 160 मिलियन डॉलर था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 45 करोड़ की फिल्म ने कमाए सिर्फ 70 हजार, बनी बॉलीवुड की सबसे बड़ी डिजास्टर मूवी

कितना हुआ कलेक्शन

इस फिल्म की कहानी बगदाद के एक यात्री अहमद इब्न फदलन की जीवनी पर आधारित थी, जिसका डायरेक्शन जॉन मैकटियरन ने किया था। मूवी की स्टारकास्ट की बात करें तो वो भी ए लिस्टर थे, जैसे वेइल्यू व्लादिमीर कुलिच, एंटोनियो बैंडेरस, और डेनिस। इतने हाई बजट में बनी फिल्म कमाई के मामले में फिसड्डी साबित हुई और सिर्फ 60 मिलियन डॉलर ही कमा पाई।

---विज्ञापन---

फिल्म के फ्लॉप होने की वजह

अब फिल्म के फ्लॉप होने की वजह भी जान लेते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म की कहानी अमेरिकी मुस्लिम हीरो की थी। यही वजह थी कि इस फिल्म को लोगों ने पसंद नहीं किया और वो सुपर फ्लॉप साबित हुई और मेकर्स को कंगाल कर गई। वहीं हीरो के लिए भी मूसीबत बन गई।

यह भी पढ़ें: OTT New Release: इस हफ्ते रिलीज होंगी ये नई मूवीज और सीरीज, 2 नए शो भी देंगे दस्तक

यह भी पढ़ें: 700 करोड़ की फिल्म ने कमाए सिर्फ 288 करोड़, मेकर्स हुए कंगाल

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Jan 07, 2025 01:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें