---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Women’s Day पर री-रिलीज हुईं ये 7 फिल्में, तो बम्पर होगी कमाई

Women's Day 2025: विमेंस डे पर थिएटर में कुछ फिल्में री-रिलीज हुईं तो कमाई के नए रिकॉर्ड सेट हो जाएंगे। ये 7 वीमेन सेंट्रिक फिल्में री-रिलीज से धमाका कर सकती हैं।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Mar 3, 2025 19:33
Womens Day
Womens Day File Photo

Women’s Day 2025: विमेंस डे आने वाला है और इस खास मौके पर अगर थिएटर में ये 7 फिल्में रिलीज हो जाएं, तो धमाका ही हो जाएगा। जिस तरह से वैलेंटाइन वीक में ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) आई तो कमाई के रिकॉर्ड टूट गए, वैसे ही विमेंस डे पर फीमेल सेंट्रिक फिल्में भी कमाल दिखा सकती हैं। वैसे भी हाल ही में आई Mrs. चर्चा में है। ऐसे में अगर कुछ पुरानी दमदार फिल्में री-रिलीज होंगी तो दर्शकों को भी मजा आ जाएगा। चलिए देखते हैं कौन-सी फिल्मों को देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हो सकते हैं?

---विज्ञापन---

Dangal

गीता और बबीता फोगाट की बायोपिक ‘दंगल’ पूरी दुनिया में पसंद की गई है। इसमें 2 बहनों को पिता का सपना पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते हुए दिखाया गया है। साथ ही इन दोनों ने दुनिया से लड़ते हुए देश का भी नाम रोशन किया है। साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की थी।

---विज्ञापन---

Mardaani

रानी मुखर्जी की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘मर्दानी’ भी विमेंस डे के खास मौके पर री-रिलीज के लिए परफेक्ट चॉइस होगी। ये एक पुलिसवाली की कहानी है, जो अपराधियों से भिड़ने और केस को सुलझाने में कोई कसर नहीं छोड़ती। इसमें रानी मुखर्जी का निडर अवतार बाकि महिलाओं को भी हौसला देगा।

MOM

श्रीदेवी की इस फिल्म को देखकर फैंस भावुक हो सकते हैं। एक मां अपनी बेटी के लिए क्या कुछ कर सकती है और किस हद तक जा सकती है? अगर आप ये जानना चाहते हैं आपको भी ‘मॉम’ देखनी चाहिए।

Biwi No.1

करिश्मा कपूर ने साल 1999 में आई फिल्म में ‘बीवी नं.1’ बनकर दिखाया था। एक महिला पति, बच्चों और परिवार के लिए खुद को भुला भी सकती है और बेबफाई के बाद पति को मजा भी चखा सकती है। वो चाहे तो टूटा हुआ घर वापस जोड़ भी सकती है, ये फिल्म अगर थिएटर में आ गई तो फैंस खुशी से झूम उठेंगे।

English Vinglish

‘इंग्लिश विंग्लिश’ से बेहतर कोई फिल्म हो ही नहीं सकती जो महिला दिवस भी री-रिलीज हो। एक हाउस वाइफ और मां जब अपनी खोई इज्जत के खातिर खुद को बेहतर बनाती हैं और सबके सामने खुद को साबित कर, सबकी बोलती बंद करती है तो उस आत्मविश्वास की कहानी से मुंह मोड़ पाना आसान नहीं होगा।

Thappad

भारत जैसे देश में आए दिन महिलाओं के साथ मारपीट और घरेलु हिंसा के मामले सामने आते हैं। ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने जब ‘थप्पड़’ फिल्म के जरिए दर्शकों को बताया कि ‘बस एक थप्पड़, पर नहीं मार सकता’ तो हर महिला ने उन्हें महसूस किया था।

यह भी पढ़ें: Ashish Chanchlani के चेहरे पर छलका दर्द, कंट्रोवर्सी के बाद आया पहला वीडियो; नम दिखी आंखें

Queen

कंगना रनौत फिल्म ‘क्वीन’ को लोग आजतक पसंद करते हैं। कहानी के डायलॉग से लेकर गाने और स्टोरी तक सब कुछ बेहद यूनिक था। एक लड़की जो अकेले हनीमून पर जाती है और उसे समझ आता है कि उसे किसी मर्द के सहारे की जरूरत है। इस दौरान उसमें जो आत्मविश्वास जागता है, वो एक बार फिर स्क्रीन पर मैजिक क्रिएट कर सकता है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Mar 03, 2025 07:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें