---विज्ञापन---

रवीना ने क्यों कहा था कि करिश्मा से शादी करने पर अजय देवगन के बच्चे जेब्रा की तरह दिखेंगे

करियर के शुरुआती दौर में अजय और रवीना रिलेशनशिप में थे। रवीना ने क्यों कहा कि अगर अजय और करिश्मा के बच्चे होंगे तो जेब्रा की तरह लगेंगे।

Edited By : Shubrangi Goyal | Updated: Feb 12, 2024 22:27
Share :
Ajay devgan
Ajay devgan

Why Raveena tondon make fun Ajay devgn: नब्बे का दशक कई स्टार किड्स के लिए सुनहरा मौका ले कर आया था। उस समय नेपोटिज्म की बात नहीं होती थी। बस यह माना जाता था कि स्टार के बच्चे हैं तो फिल्मों में तो आएंगे ही। रणधीर कपूर और बबीता की बेटी करिश्मा कपूर फिल्मों में आ चुकी थी। हालांकि उसके लॉन्च के लिए कपूर परिवार ने कोई फिल्म नहीं बनाई। करिश्मा सोलह साल की उम्र में जब फिल्मों में काम करने आई, तो वो बिलकुल नई थी। बड़ी मेहनत से दो साल बाद उसने अपनी जगह बनाई।

इंडस्ट्री में थे रवीना-अजय के रिलेशनशिप के रूमर्स

उसके कुछ सालों बाद निर्माता रवीना टंडन और फाइट मास्टर वीरू देवगन का बेटा विशाल उर्फ अजय भी पूरी तैयारी के साथ इंडस्ट्री में आएं। अजय की पहली फिल्म फूल और कांटें सुपर-डुपर हिट रही। इसी फिल्म की वजह से अजय रातोरात स्टार बन गए। इसके बाद अजय को लेकर कई गॉसिप बनने लगे। उनमें से सबसे फेमस था रवीना टंडन के साथ अफेयर। रवीना टंडन और अजय देवगन बचपन के दोस्त थे और अजय की बहन नीलम के साथ रवीना की अच्छी दोस्ती थी। वो उससे मिलने अकसर अजय के घर जाती रहती थी।

---विज्ञापन---

रवीना ने अपने शुरुआती इंटरव्यू में अजय का जिक्र करते हुए कहा था, मैं अजय के साथ बहुत कम्फर्टेबल हूं क्योंकि बचपन से उन्हें जानती हूं। उनके साथ लव सीन करते हुए कभी ऑड फील नहीं करती। जल्द ही उन दोनों के रिश्ते में खटास आ गई।

रवीना ने कसा तंज, अजय करिश्मा के बच्चे जेब्रा की तरह होंगे

अजय देवगन ने 1992 में करिश्मा कपूर के साथ जिगर फिल्म साइन की। कहा जाता है कि शूटिंग के दौरान अजय और करिश्मा करीब आ गए। दोनों के अफेयर की खबर सेट से बाहर तक पहुंचने लगी। उस दौरान रवीना टंडन ने एक फिल्म पत्रिका में बड़ा खुलासा किया।

उन्होंने बताया कि अजय देवगन ने उन्हें ढेर सारे लव लेटर्स लिखे हैं। यही नहीं उन्होंने अजय देवगन को चीटर भी बताया। एक मजेदार बात कही कि जब अजय करिश्मा से शादी करेंगे तो उनके बच्चे जेब्रा की तरह होंगे। उनके इस इंटरव्यू पर अजय ने भी खुल कर प्रतिक्रिया दी। अजय ने कहा कि रवीना मेंटल है, झूठी है, उसके साथ कभी मेरा रिश्ता नहीं रहा। रवीना को खबरें बनाने का और उसमें रहने का शौक है।

Karisma kapoor and Ajay devgan

Karisma kapoor and Ajay devgan

काजोल को मिला अजय का कंधा

जिस समय दुनिया अजय देवगन और करिश्मा कपूर के रोमांस की बात कर रही थी, अजय की दुनिया में काजोल आ चुकी थी। हलचल फिल्म के सेट पर काजोल अजय से पहली बार मिली। उस समय वो अपने स्कूल के दोस्त कार्तिक मेहता के साथ रिलेशनशिप में थी। हलचल फिल्म में पहले अजय के साथ दिव्या भारती काम कर रही थीं।

उनकी डेथ के बाद फिल्म में काजोल आ गई। उन दिनों उनके रिश्ते में अप्स एंड डाउन चल रहा था। काजोल को लगता था कार्तिक उससे दूर भाग रहा है। काजोल अजय के कंधे पर सिर रख कर उन्हें अपना दुखड़ा सुनाने लगी।

रवीना के आरोपों से परेशान अजय को मिला काजोल का साथ

अजय उस समय रवीना के आरोपों से परेशान थे। बहुत जल्दी करिश्मा अजय की लाइफ से निकल गई और उसकी जगह काजोल ने ले ली। करिश्मा को जब अपने कुछ दोस्तों से पता चला कि अजय की दिलचस्पी अब उसमें नहीं रही, तो वो बहुत शॉक्ड रह गई, लेकिन करिश्मा भी बहुत जल्द मूव ऑन कर गई। वजह थी कि उस समय उसकी गिनती टॉप की नायिकाओं में होने लगी थी। फिल्में हिट हो रही थीं और करियर ग्राफ ऊंचा जा रहा था।

हलचल फिल्म के बाद अजय और काजोल ने कुछ और फिल्में भी साथ में की। इनमें प्यार तो होना ही था फिल्म हिट हुई और उन दोनों की जोड़ी पर मोहर लग गया। इस फिल्म के हिट होने के साल भर बाद 24 फरवरी 1999 को अजय और काजोल ने महाराष्ट्रीयन पद्धति से मुंबई में शादी कर ली।

HISTORY

Edited By

Shubrangi Goyal

First published on: Feb 12, 2024 09:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें