---विज्ञापन---

Karanveer Mehra की पहली शादी क्यों टूटी? तीसरी वेडिंग पर शॉकिंग भविष्यवाणी

Why Karanveer Mehra First Marriage Break: बिग बॉस 18 में बतौर कंटेस्टेंट आए करणवीर मेहरा एक मजबूत कंटेस्टेंट बनकर उभर रहे हैं, वहीं वो अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी चर्चा में रहते हैं। आइए जान लेते हैं कि करण की पहली शादी क्यों टूटी...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Jan 2, 2025 14:16
Share :
Karanveer Mehra
Karanveer Mehra

Why Karanveer Mehra First Marriage Break: करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) के घर में बतौर कंटेस्टेंट आए थे, और अब उन्होंने शो में 88 दिन पूरे कर लिए हैं। इस शो से पहले करणवीर ने ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 14’ (khatron ke khiladi season 14) की ट्रॉफी भी अपने नाम की। वहीं वो अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी काफी सुर्खियों में रहे हैं। एक्टर ने 2 शादी की लेकिन आज वो अकेले हैं। लोगों के मन में सवाल है कि उनकी पहली शादी क्यों टूटी, तो चलिए हम जान लेते हैं वो वजह जिसने करवाया करण और देविका का तलाक…

दोस्त से की थी पहली शादी

करणवीर मेहरा इन दिनों बिग बॉस 18 की वजह से छाए हुए हैं। वहीं उनकी पर्सनल लाइफ भी खबरों में रहती ही है। करणवीर मेहरा ने अपने बचपन की दोस्त देविका से पहली शादी की थी। लेकिन उनका ये रिश्ता लंबा न चला और शादी के 9 साल बाद उनकी राहें अलग हो गईं। आखिर उनका तलाक क्यों हुआ ये एक बड़ा सवाल है क्योंकि दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Vivian Dsena की पहली बार बीवी संग आधी रात की वीडियो वायरल, यूजर बोले 18 दिन सब्र कर लेते

क्यों हुआ देविका-करण का तलाक

एक पुराने इंटरव्यू में करणवीर मेहरा ने खुद बताया था कि उनका तलाक क्यों हुआ। दरअसल एक्टर ने बताया था कि एक उनका रिश्ता स्टारडम की भेंट चढ़ गया। उनकी वाइफ देविका भी चाहती थीं कि वो इंडस्ट्री में काम करें और इसी वजह से दोनों के रिश्ते में दूरी आ गई। जब उन्हें लगा कि अब वो इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ा सकते तो साल 2018 में उन्होंने तलाक ले लिया और साल 2021 में निधि सेठ से शादी कर ली। ये रिश्ता भी आगे नहीं बढ़ सका और दोनों का तलाक हो गया। करण के एक भी बच्चे नहीं हैं।

---विज्ञापन---

क्या होगी तीसरी शादी

अब हाल ही में बिग बॉस 18 के शो में पंडित जी प्रदीप आए जिन्होंने सभी घरवालों के लिए भविष्यवाणी की। इस दौरान उन्होंने करणवीर को चाणक्य का नाम दिया और कहा ही वो दिमाग से बहुत तेज हैं। एस्ट्रोलॉजर ने कहा कि तुम किसी भी महिला को खुश नहीं रख सकते और न ही शादी सक्सेस रहेगी। उन्होंने करण को राय दी की तुम अब तीसरी शादी करना ही मत और जो लड़की बिग बॉस के घर में उनके करीब आ रही है वो भी पीछे हट जाए। पंडित जी ने ये भी कहा कि अब वो एक्टिंग छोड़ राजनीति में आ जाएं।

यह भी पढ़ें: Chahat Pandey की रैंकिंग में तगड़ा उलटफेर, विवियन-ईशा के लिंक ने बनाया टॉप 3

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Jan 02, 2025 01:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें